बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार से शिक्षक बहाली के दूसरे चरण के तहत मध्य विद्यालय से लेकर प्लस टू तक के विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसका फॉर्म 10 नवंबर से भरा जाएगा. लेकिन एसटीईटी का सर्टिफिकेट (Bihar STET Certificate Download) नहीं रहने के कारण उच्च तथा उच्चतर माध्यमिक के अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना के क्या हैं फायदे, कौन कर सकता अप्लाई, किसको मिलेगा लाभ, यहाँ जानिए सबकुछ!
3 अक्टूबर को एसटीईटी का रिजल्ट जारी किया था
बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 3 अक्टूबर को एसटीईटी का रिजल्ट (Bihar STET Certificate Download) जारी किया था. लेकिन जल्द ही रिजल्ट का लिंक वेबसाइट से हटा देने के कारण लाखों अभ्यर्थियों अपना अंक पत्र डाउनलोड नहीं कर सके. अब बीपीएससी का शिक्षक बहाली का विज्ञापन जारी होने पर एसटीईटी उतीर्ण अभ्यर्थी सर्टिफिकेट नही होने के कारण फॉर्म नही भर पा रहे हैं.
वेबसाइट पर रिजल्ट मौजूद होने के बाद भी नहीं खुल रहा लिंक
अभ्यर्थियों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से रिजल्ट का लिंक एक्टिव करने का अनुरोध किया है. ताकि शिक्षक अभ्यर्थी फॉर्म भर सके. बताते चलें कि एसटीईटी का सर्टिफिकेट अभ्यर्थियों को नही मिल सका है, हालांकि वेबसाइट पर रिजल्ट का अंक पत्र दिया गया था.
अब सवाल यह उठता है कि आयोग ने इतनी जल्दी रिजल्ट का लिंक वेबसाइट से क्यों हटा दी हैं. हालांकि आयोग के तरफ से लिंक को पुनः अपडेट करने को लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक सूचना भी नहीं हैं.