होमखेल/कूदPak vs Eng: बाबर आजम ने कर दिया खुलासा, पाकिस्तान ऐसे पहुंचेगी...

Pak vs Eng: बाबर आजम ने कर दिया खुलासा, पाकिस्तान ऐसे पहुंचेगी सेमीफाइनल में!

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के पास पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड (Pak vs Eng) के मैच में इंग्लैंड को हराकर नेट रनरेट बढ़ाने का सुपरप्लान है. पाकिस्तान अभी आठ अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवीं पोजिशन पर है और सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखने के लिए शनिवार को कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ उसे पहले बल्लेबाजी करने के बाद 287 रन से जीत हासिल करनी होगी. अगर पाकिस्तान पहले गेंदबाजी करना है तो उसे इंग्लैंड को 50 रन पर ऑलआउट कर लक्ष्य दो ओवर में साधना होगा. अगर इंग्लैंड 100 रन बनाने में कामयाब होता है तो तीन ओवर के भीतर इसे चेज करना होगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों

श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार रात बेंगलुरु में न्यूजीलैंड की जीत के साथ पाकिस्तान का समीकरण गड़बड़ा गया. अगर पाकिस्तान अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड (Pak vs Eng) को हरा भी देता है तो उसका काम नेट रनरेट पर जाकर अटक जाएगा. मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बाबर आजम ने बताया, ‘उनके पास नेट रनरेट से निपटने का प्लान है. क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है. हम अपने अभियान को हाई लेवल पर ले जाकर खत्म करने चाहेंगे.’

ये भी पढ़ें: Tiger 3: सलमान खान के पसीने निकल गए थे, टाइगर 3 के इस सीन को करने में

बाबर आजम कहते हैं, ‘हमारे पास नेट रन-रेट के लिए एक योजना है और हम उस पर अमल करने की कोशिश करेंगे. हमने योजना बना ली है कि पहले 10 ओवर कैसे खेलेंगे और उसके बाद क्या करना है. अगर फखर जमां 20-30 ओवर खेलते हैं तो हम वह हासिल कर सकते हैं जो आवश्यक है. मैच के दौरान इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद रिजवान की भूमिका भी अहम होगी.’

उन्होंने कहा, ‘मुझ पर

बाबर आजम ने उन पूर्व क्रिकेटरों पर भी पलटवार किया जिन्होंने मेगा इवेंट के दौरान उनके प्रदर्शन और कप्तानी की आलोचना की थी. उन्होंने कहा, ‘मुझ पर कोई दबाव नहीं है. मैं पिछले तीन साल से प्रदर्शन करते हुए टीम की कप्तानी कर रहा हूं. टीवी पर बैठकर बातें कहना आसान है. जो लोग मुझे सलाह देना चाहते हैं वे मेरे नंबर पर मुझसे संपर्क कर सकते हैं. अभी मेरा ध्यान अगले मैच पर है. मैं कप्तानी के भविष्य के बारे में बाद में सोचूंगा.’

उन्होंने कहा, ‘बाबर आजम ने विश्व कप के दौरान अपने प्रदर्शन पर भारत की परिस्थितियों की भूमिका के बारे में भी बात की. मैं मैच की स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करता हूं. कभी-कभी परिस्थितियां हमें खुलकर खेलने की अनुमति नहीं देतीं. भारत में हर आयोजन स्थल की अलग-अलग स्थितियां हैं. हम पहली बार भारत का दौरा कर रहे हैं और हालातों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. मैं स्वीकार करता हूं कि मैं उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया.’

The Bharat
The Bharathttp://www.thebharatnews.net/
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News