होमशेयर मार्केटCrypto Rates: लगातार तीसरे दिन भी क्रिप्टोकरेंसी के रेट में भारी गिरावट...

Crypto Rates: लगातार तीसरे दिन भी क्रिप्टोकरेंसी के रेट में भारी गिरावट जारी, बाइ करने का सुनहरा मौका

Crypto Rates: ग्लोबल क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप आज 1.42 ट्रिलियन डॉलर है. इसमें बीते 24 घंटों में 4.28 प्रतिशत की गिरावट आई है. बीते 24 घंटे के दौरान कुल क्रिप्टोकरेंसी का ट्रेडिंग वॉल्यूम 90.50 बिलियन डॉलर का रहा है. इसमें बिट कॉइन की हिस्सेदारी 49.81 प्रतिशत औश्र ईथर की 16.67 प्रतिशत रही है. वहीं आज ट्रेंडिंग टोकन यूनिस्वैप और बिट कॉइन कैश हैं, और दोनों में ही तेजी है.

Cryptocurrency में रोज कारोबार होता है. यानी साल के हर दिन आप क्रिप्टोकरेंसी में कारोबार कर सकते हैं. ऐसे में आइये जानते हैं कि आज सुबह 8 बजे क्रिप्टो मार्केट (Crypto Rates) में टॉप 5 क्रिप्टो का क्या रहे चल रहा है.

बिटक्वाइन क्रिप्टोकरेंसी के लेटेस्ट रेट

बिट क्वाइन क्रि प्टोकरेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 36,058.08 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 4.12 फीसदी की गिरावट है. इस रेट (Crypto Rates) पर बिट क्वाइन क्रि प्टोकरेंसी की मार्केट कैप 704.92 बिलियन डॉलर है. बीते चौबीस घंटे के दौरान बिट क्वाइन क्रिप्टो करेंसी की अधिक तम कीमत 37,642.95 डालर और न्यूनतम कीमत 35,674.56 डॉलर रही है. जहां तक रिटर्न की बात है तो 1 जनवरी 2023 से अब तक बिट क्वाइन क्रिप्टो करेंसी ने 118.52 फीसदी का पॉजि टिव रिटर्न दिया है. बिट क्वाइन क्रिप्टो करेंसी की ऑल टाइम हाई कीमत 68,990.90 डॉलर रही है.

ये भी पढ़ें: Google Jobs: 12वी पास कर गूगल मे कर सकते है नौकरी! जानिए कैसे और किस फील्ड कि डिग्री चाहिए

एथेरियम क्रिप्टोकरेंसी के लेटेस्ट रेट

एथेरि यम क्रिप्टो करेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 1,965.14 डॉलर का चल रहा है. इसमें इस वक्त 3.19 फीसदी की गिरावट है. इस रेट पर एथेरियम क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 236.44 बिलियन डॉलर है. बीते चौबीस घंटे के दौरान एथे रियम क्रिप्टो करेंसी की अधिक तम कीमत 2,032.32 डालर और न्यूनतम कीमत 1,932.27 डॉलर रही है. जहां तक रिटर्न की बात है तो 1 जनवरी 2023 से अब तक एथे रियम क्रिप्टो करेंसी ने 64.28 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. एथे रियम क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 4,865.57 डॉलर रही है.

एक्सआरपी क्रिप्टोकरेंसी के लेटेस्ट रेट

एक्स आरपी क्रिप्टो करेंसी का इस वक्त क्वाइन डेस्क पर रेट 0.58845296 डॉलर का चल रहा है. इसमें इस वक्त 4.49 फीसदी की गिरावट है. इस रेट पर एक्स आरपी क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 31.61 बिलियन डॉलर है. बीते चौबीस घंटे के दौरान बिट क्वाइन क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 0.61 डालर और न्यूनतम कीमत 0.57 डॉलर रही है. जहां तक रिटर्न की बात है तो 1 जनवरी 2023 से अब तक एक्स आरपी क्रिप्टो करेंसी ने 73.44 फीसदी का पॉजि टिव रिटर्न दिया है. एक्स आरपी क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 68,990.90 डॉलर रही है.

कार्डानो क्रिप्टोकरेंसी के लेटेस्ट रेट

कार्डानो क्रिप्टो करेंसी का इस वक्त क्वाइन डेस्क पर रेट 0.36325650 डॉलर का चल रहा है. इसमें इस वक्त 6.31 फीसदी की गिरावट है. इस रेट पर कार्डानो क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 12.70 बिलियन डॉलर है. बीते चौबीस घंटे के दौरान कार्डानो क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 0.38 डालर और न्यूनतम कीमत 0.35 डॉलर रही है. जहां तक रिटर्न की बात है तो 1 जनवरी 2023 से अब तक कार्डानो क्रिप्टो करेंसी ने 48.26 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. कार्डानो क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 3.10 डॉलर रही है.

डॉगकॉइन क्रिप्टोकरेंसी के लेटेस्ट रेट

डॉग कॉइन क्रिप्टो करेंसी का इस वक्त क्वाइन डेस्क पर रेट 0.07390502 डॉलर का चल रहा है. इसमें इस वक्त 5.39 फीसदी की गिरावट है. इस रेट पर डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 10.49 बिलियन डॉलर है. बीते चौबीस घंटे के दौरान डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 0.07 डालर और न्यूनतम कीमत 0.07 डॉलर रही है. जहां तक रिटर्न की बात है तो 1 जनवरी 2023 से अब तक डॉग कॉइन क्रिप्टो करेंसी ने 5.35 फीसदी का रिटर्न दिया है. डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 0.740796 डॉलर रही है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News