तीसरे चरण (Bihar third phase election) में बिहार के 5 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. इसमें कोसी की दो सीटें मधेपुरा और सुपौल, सीमांचल का अररिया, खगड़िया और मिथिलांचल का झंझारपुर शामिल है.
इन 5 सीटों पर कुल 54 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें 51 पुरुष और 3 महिला कैंडिडेट हैं। सबसे अधिक 15 उम्मीदवार सुपौल में तो सबसे कम 8 उम्मीदवार मधेपुरा में मैदान में है. जबकि झंझारपुर से 10, अररिया से 9 और खगड़िया से 12 उम्मीदवार मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार में तीसरे चरण के वोटिंग की तैयारियां पूरी, खगड़िया, मधेपुरा और सीमांचल में दिखेगा त्रिकोणिय मुकाबला
आज 98 लाख 60 हजार 377 वोटर्स वोट डालेंगे। इनके लिए 9848 बूथ बनाए गए हैं. जहां शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. गर्मी को देखते हुए मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के कुल 167 बूथों पर शाम 4 बजे तक ही वोटिंग होगी. इसमें मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के महिषी विधानसभा का 107 और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा का 60 बूथ भी शामिल है.
4 सीटों पर एनडीए-इंडिया के बीच सीधा मुकाबला
तीसरे चरण की 5 में से 4 सीटों पर दोनों गठबंधन एनडीए और इंडिया के बीच सीधा मुकाबला है. केवल झंझारपुर में त्रिकोणीय मुकाबले की तस्वीर है. यहां जदयू के मौजूदा सांसद रामप्रीत मंडल और वीआईपी के सुमन महासेठ के साथ बसपा के गुलाब यादव भी मुकाबले में हैं. 5 में केवल एक सीट अररिया पर बीजेपी के उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां प्रदीप सिंह का मुकाबला राजद के शाहनवाज आलम से है. मधेपुरा में जदयू के सीटिंग सांसद दिनेश चंद यादव के सामने राजद के कुमार चंद्रदीप हैं. वहीं खगड़िया में एलजेपी (आर) के सामने भाकपा के संजय कुमार हैं.
ये भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने का भाव पहुंचा सातवे आसमान पर, 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम की कीमत 72,050 रुपये
24% उम्मीदवारों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले
तीसरे चरण (Bihar third phase election) के 54 में से 24% यानी 13 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 12 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रीसर्च (एडीआर) और बिहार इलेक्शन वॉच के मुताबिक सुमन कुमार महासेठ, जावेद अख्तर, दीनानाथ चंद्रवंशी, प्रदीप कुमार सिंहह, चंदर्हास चौपाल, राजेश वर्मा, गुलाब यादव, मुस्ताक आलम, गंगा प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, दिलेश्वर कामैत, शाहनवाज आलम, और कुमार चंद्रदीप पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.