तीसरे चरण (Bihar third phase election)में बिहार के 5 सीटों पर वोटिंग जारी है. इसमें कोसी की दो सीटें मधेपुरा और सुपौल, सीमांचल का अररिया, खगड़िया और मिथिलांचल का झंझारपुर शामिल है. सुपौल में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने सुबह-सुबह वोट डाला है. वही सुपौल में बूथ नंबर-154 पर पीठासीन ऑफिसर शैलेन्द्र कुमार की संदिग्ध मौत हो गई है. डॉक्टर हार्ट अटैक से मौत की आशंका जता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार में पुरवा हवा ने बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से जल्द मिलेगी लोगों को राहत
सुपौल में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने अपना वोट डाल दिया हैं. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लोग कह रहे कि वह उम्मीदवार नहीं मोदी को वोट दे रहे हैं. वहीं वोटिंग परसेंटेज कम होने पर कहा कि इंडी गठबंधन वाले जीत नहीं रहे, इसलिए जो वोटिंग हो रही वो एनडीए के पक्ष में है. वहीं तेजस्वी के बीमार होने पर कहा कि वो यंग हैं, लेकिन उन्हें अपने वजन का ख्याल रखना चाहिए. पीएम से उन्हें सीख लेनी चाहिए. प्रधानमंत्री इस उम्र में तेजस्वी से ज्यादा फिट हैं और जो फिट है, वो हिट है.
ये भी पढ़ें: PM Surya Ghar Yojana: घर बैठे अप्लाई करें पीएम सूर्य घर योजना, फ्री मिलेगी 300 यूनिट बिजली
5 सीटों पर कुल 54 उम्मीदवार मैदान में हैं
बता दें कि आज की 5 सीटों पर कुल 54 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें 51 पुरुष और 3 महिला कैंडिडेट हैं. सबसे अधिक 15 उम्मीदवार सुपौल में तो सबसे कम 8 उम्मीदवार मधेपुरा में मैदान में है. जबकि झंझारपुर से 10, अररिया से 9 और खगड़िया से 12 उम्मीदवार मैदान में हैं.
वही आज तीसरे चरण (Bihar third phase election) में 98 लाख 60 हजार 377 वोटर्स वोट डाल रहे हैं. इनके लिए 9848 बूथ बनाए गए हैं. जहां शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. गर्मी को देखते हुए मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के कुल 167 बूथों पर शाम 4 बजे तक ही वोटिंग होगी. इसमें मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के महिषी विधानसभा का 107 और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा का 60 बूथ भी शामिल है.