अगर आप भी शुक्रवार को पेनी शेयर में निवेश से कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको उन 10 penny share के बारे में बता रहे हैं जिनके कामकाज में गुरुवार को 40% तक का अपर सर्किट लगा था.
गुरुवार को बीएसई सनसेक्स 1062 अंक की गिरावट पर 72404 के लेवल पर बंद हुआ है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 345 अंक गिरकर 21957 के लेवल पर बंद हुआ है. निफ़्टी ने 22000 का मनोवैज्ञानिक लेवल तोड़ दिया है और एक्सपर्ट के मुताबिक अब इसमें और कमजोरी देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: Credit Cards और Personal Loans में आपके लिए कौन सा विकल्प है सही, कैसे करेंगे चुनाव!
निफ़्टी ऑटो इंडेक्स को छोड़कर तकरीबन सभी इंडेक्स में कमजोरी दर्ज की गई है. शेयर बाजार के टॉप गैनर्स में हीरो, टाटा, महिंद्रा और एसबीआई शामिल रहे हैं जबकि टॉप लूजर्स में लार्सन, बीपीसीएल, एशियन पेंट्स और कोल इंडिया शामिल रहे हैं.
10 penny share शेयर पर रखें नजर
- Sobhagya Mercantile Ltd के शेयर का भाव गुरुवार को 1.17 रुपए के लेवल पर पहुंच गया जबकि इसमें 39.29 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
- Bisil Plast Ltd के शेयर का भाव गुरुवार को 2.57 रुपए के लेवल पर पहुंच गया जबकि इसमें 9.83 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
- Gayatri Highways Ltd के शेयर का भाव गुरुवार को 1.26 रुपए के लेवल पर पहुंच गया जबकि इसमें 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
- IFL Enterprises Ltd के शेयर का भाव गुरुवार को 1.88 रुपए के लेवल पर पहुंच गया जबकि इसमें 4.97 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
- Beeyu Overseas Ltd के शेयर का भाव गुरुवार को 5.07 रुपए के लेवल पर पहुंच गया जबकि इसमें 4.97 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
- Panafic Industrials Ltd के शेयर का भाव गुरुवार को 1.27 रुपए के लेवल पर पहुंच गया जबकि इसमें 4.96 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
- Franklin Industries Ltd के शेयर का भाव गुरुवार को 7.44 रुपए के लेवल पर पहुंच गया जबकि इसमें 54.94 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
- P.M. Telelinnks Ltd के शेयर का भाव गुरुवार को 7.02 रुपए के लेवल पर पहुंच गया जबकि इसमें 4.93 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
- NB Footwear Ltd के शेयर का भाव गुरुवार को 7.03 रुपए के लेवल पर पहुंच गया जबकि इसमें 4.93 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
- RCI Industries & Technologies Ltd के शेयर का भाव गुरुवार को 4.69 रुपए के लेवल पर पहुंच गया जबकि इसमें 4.92 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.