जब भी कार खरीदने की बात आती है, तो सबसे पहले बजट को देखा जाता है कि हमें कितने रुपये तक की कार खरीदनी है. कई बार लोग अपने कम बजट के चलते कार की सेफ्टी (Best Safety Car) से समझौता कर लेते हैं लेकिन आजकल मार्केट में कई ऐसी कारें आ गई हैं, जिसे आप अपने कम बजट में भी पूरे 6 एयरबैग के साथ खरीद सकते हैं.
आज हम आपको ऐसी ही कुछ कारों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप अपनेकम बजट में भी 6 एयरबैग में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं.
मारुति सुजुकी Swift
देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की कार ज्यादातर लोग खरीदना पसंद करते हैं. मारुति सुजुकी की कारें आप अपने कम बजट में खरीद सकते हैं. अगर आप 6 एयरबैग (Best Safety Car) में कार खरीदना चाहते हैं, तो आप मारुति सुजुकी Swift खरीद सकते हैं. मारुति सुजुकी स्विफ्ट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये है.
मारुति सुजुकी Dzire
मारुति सुजुकी Dzire भी सेफ्टी के मामले में बेस्ट है. इस कार को भी आप अपने कम बजट में 6 एयरबैग के साथ खरीद सकते हैं. इस कारी की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6.84 लाख रुपये से शुरू होती है.
Hyundai Exter
हुंडई की एसयूवी एक्सटर को भी आप 6 एयरबैग के साथ आसानी से खरीद सकते हैं. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6.20 लाख रुपये से शुरू होती है
Kia Syros
किआ सिरोस कॉम्पैक्ट एसयूवी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपये से शुरू होती है. 5 स्टार रेटिंग वाली यह कार भी 6 एयरबैग के साथ आती है.
ये भी पढ़ें..
- Hector SUV 2025 : एडवांस फीचर्स के साथ MG मोटर ने लॉन्च की E20 फ्यूल पर चलने वाली Hector SUV, जाने क्या है खास
- Honda Bike: Honda ने Royal Enfield और Harley के लिए बढ़ाई मुसीबत, कम कीमत में निकाल दी धांसू बाइक