होमताजा खबरLooting Goods: रात के सन्नाटे में आटो रोक कैश व कीमती सामान...

Looting Goods: रात के सन्नाटे में आटो रोक कैश व कीमती सामान लूटने वाले गिरोह को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार

Looting Goods: रात के सन्नाटे में आटो रोक कैश व कीमती सामान लूटने वाले गिरोह को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार हुए युवको में भोला नट, सूरज खलीफा के साथ उनके 4 साथी भी शामिल है.

जिनके पास से 27 हजार रुपए, 4 मोबाइल और एक सीएनजी आटो को भी पुलिस ने जफ्त किया है. ये सभी लोग पटना में चितकोहरा पुल के पास और वैशाली जिले के शेरपुर के रहने वाले हैं.

कोतवाली थाना की पुलिस जीपीओ के पास फ्लाईओवर पर निगरानी रखने के साथ ही देर रात मीठापुर बस स्टैंड की तरफ से आने वाले आटो की जांच कर रही थी. इसी क्रम में एक सीएनजी आटो पकड़ा गया. पहले तो आटो ड्राइवर भोला नट पुलिस को देख भागने लगा.

लेकिन पुलिस टीम उसके आटो को पकड़ने में सफल रही. इसके अंदर यात्री की जगह सूरज खलीफा, टुनटुन खलीफा, पंकज खलीफा, मनीष खलीफा तथा अनुज यादव मिले. पुलिस के अनुसार, भोला नट के खाली आटो में जैसे ही कोई यात्री बैठता है, उसके तुरंत बाद इसके साथी यात्री बनकर बैठ जाते हैं.

Looting Goods: फिर चलती आटो में ब्लेड मारकर पैसेंजर के पॉकेट से रुपए निकाल लेते हैं या फिर सन्नाटे में आटो रोक कर उनके पास मौजूद कैश व कीमती सामान लूट लेते थे.

ये भी पढ़ें: मोबाइल नंबर (MNP Rules) पोर्टेबल करना पहले बहुत आसान था. लेकिन अब दूरसंचार नियामक ट्राई ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के नियमों में बदलाव किया है. यह बदलाव लगातार हो रही धोखाधड़ी के बाद लिया गया है. सिम कार्ड स्वैपिंग के जरिये होने वाली धोखाधड़ी के मामले में तेजी से वृद्धि हुई है. अब दूरसंचार नियामक ट्राई ने मोबाइल पोर्ट करने के नियम को बहुत सख्त कर दिया.

25 अक्टूबर तक मांगे सुझाव

दूरसंचार नियामक ट्राई ने नया सिम कार्ड लेने और मोबाइल ऑपरेटर की तरफ से सिम कार्ड बदलने के नियमों (MNP Rules) में बदलाव किया जाएगा. जिसके लिए ट्राई ने मोबाइल कंपनियों और उनके ग्राहकों से सुझाव मांगे हैं. ग्राहक और कंपनियां 25 अक्टूबर तक अपने सुझाव दे सकते हैं. टेलीकॉम मि‍न‍िस्‍ट्री की ओर से सिम कार्ड स्वैपिंग के मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है. जिसके लिए बनाए जा रहे नए नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News