होममनोरंजनmovies 2023 full movie: अक्षय कुमार ने पूरी की फ्लॉप फिल्मों की...

movies 2023 full movie: अक्षय कुमार ने पूरी की फ्लॉप फिल्मों की हैट्रिक: एक हफ्ते में ही धाराशाई हुई ‘सम्राट पृथ्वीराज।

द भारत: movies 2023 full movie: अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की कमाई दिन-ब-दिन गिरती जा रही है और सिर्फ एक हफ्ते में ही फिल्म धाराशाई होने की कगार पर आ खड़ी हुई है. ‘बेल बॉटम’ और ‘बच्चन पांडे’ के बाद ये अक्षय की लगातार तीसरी फिल्म है, जो सिनेमाघरों में फ्लॉप होती नजर आ रही है.

भारत में ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के नेट कलेक्शन

भारत में ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के नेट कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने बीते शुक्रवार को सिर्फ 1.70 करोड़ का बिजनेस किया. इसके साथ ही फिल्म की कमाई में 40% की गिरावट आई है. ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने अपने दूसरे शक्रवार को लगभग उतनी कमाई की है जितनी कि भूल भुलैया 2 ने अपने चौथे शुक्रवार को की. इसके साथ ही ये उम्मीदें भी लगाई जा सकती है कि वीकेंड होने के कारण शनिवार को ‘भूल भुलैया 2’ फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को पीछे छोड़ देगी.

अक्षय की इस फिल्म की पस्त हालत को देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 65- 70 करोड़ का आंकड़ा ही पार कर पाएगी.

movies 2023 full movie: सम्राट पृथ्वीराज’ के पहले हफ्ते की कमाई की बात करें तो आंकड़े कुछ इस तरह से हैं, शुक्रवार (03 जून) – Rs10.70 करोड़, शनिवार (04 जून) – Rs12.60 करोड़, रविवार (05 जून) – Rs16.10 करोड़, सोमवार (06 जून) – Rs5 करोड़, मंगलवार (07 जून) – Rs4.25 करोड़, बुधवार (08 जून) – Rs3.60 करोड़, गुरुवार (09 जून)- Rs2.80 करोड़

ये भी देंखे: Bhojpuri Song Raja Ji: भोजपुरी गाना ‘राजा जी’ में Pawan Singh, Shivani Singh के साथ हुए रोमांटिक, गाने को मिले 8 मिलियन से अधिक व्यूज (Watch Video)

पहले हफ्ते का कलेक्शन

पहले हफ्ते का कलेक्शन – Rs55.05 करोड़: शुक्रवार (10 जून)- Rs1.70 करोड़ अब तक की कुल कमाई- Rs56.75 करोड़ वहीं, फिल्म की लागत के बारे में बात करें तो ‘सम्राट पृथ्वीराज’ यश राज फिल्म्स की पहली एतिहासिक फिल्म है और उन्होंने इस पर काफी पैसा खर्च किया है.

काफी बड़ा बजट है फिल्म का

फिल्म के वीएफएक्स से लेकर कॉस्ट्यूम्स तक हर चीज के लिए आदित्य चोपड़ा ने काफी बड़ा बजट रखा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की लागत 250 करोड़ से भी ज्यादा है और फिल्म ने आठ दिनों में सिर्फ 56. 25 करोड़ की कमाई है. यानी कि फिल्म अब तक अपना एक तिहाई भी निकाल पाने में असफल रही है.

10 जून को दो नई फिल्में ‘जनहित में जारी’ और ‘777 चार्ली’ रिलीज हुई है. ऐसे में अब देखना है कि बॉक्स ऑफिस पर बढ़ते हुए प्रतिस्पर्धा के बीच ‘सम्राट पृथ्वीराज’ कितने और दिन टिक पाती है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News