पटना के सबसे चर्चित मौर्या होटल (Maurya hotel) के मालिक एसपी सिन्हा के प्रतिष्ठानों पर ED ने छापेमारी की. ED के सूत्रों के अनुसार, पटना के गांधी मैदान के निकट स्थित होटल के अलावा रुकुनपुरा के आरा गार्डेन स्थित होटल के मैनेजिंग डायरेक्टर के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. इन्होने यह कार्रवाई फेमा (फॉरेन मैनेजमेंट एक्ट) के तहत की है.
इनके सूत्रों के अनुसार, मामला उत्तर प्रदेश से जुड़ा है. बनारस में पटना का एक व्यक्ति 9 हजार डॉलर के साथ पकड़ा गया था. इसके बाद यह सूचना ईडी को दी गई थी. प्रयागराज ईडी की टीम ने मौर्या होटल (Maurya hotel)पर कार्रवाई की है.
ईडी की टीम ने कई घंटों तक दोनों प्रतिष्ठानों में छानबीन की. सीए के घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने को बात कही जा रही है. होटल कारोबारी के फिलहाल आधिकारिक तौर पर इस सीए के ठिकानों पर भी छापेमारी की कार्रवाई की पुष्टि नहीं की है.
ये भी पढ़ें: PVC Aadhar card : कागज के आधार कार्ड से हो गए हैं परेशान तो अब बनवा लीजिए ये कार्ड, ऐसे करें अप्लाई
पति-पत्नी में विवाद होने पर डॉलर का खुला राज
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को बनारस के कैंट स्टेशन पर पति-पत्नी आपस में लड़ने लगे. इसी दौरान जीआरपी पहुंच गई. एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के बीच पत्नी ने पुलिस के सामने ही बता दिया कि उसका पति विदेशी करेंसी ले जा रहा है.
जीआरपी ने पति के बैग की तलाशी ली. इसमें करीब नौ हजार डॉलर (साढ़े सात लाख रुपए ) बरामद किए गए थे. पकड़े गए व्यक्ति का नाम गौतम मुखर्जी है. वह पटना का रहने वाला है. होटल मौर्य में काम करता हैं.
पूछताछ में उसने बताया कि उसे यहां एक शख्स से विदेशी करेंसी लेने के लिए भेजा गया था. वह विदेशी करेंसी लेकर वाराणसी से पटना जा रहा था. जीआरपी प्रभारी कैंट रेलवे स्टेशन हेमंत सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने बताया कि डॉलर पटना के मौर्या होटल के मालिक के हैं. विदेशी करेंसी का मामला पटना के बड़े होटल के नाम से जुड़े होने के कारण ईडी प्रयागराज को सूचित कर दिया.