होमपटनाParliament House: 1921 में 83 लाख रुपये के खर्च से बने पुरानी...

Parliament House: 1921 में 83 लाख रुपये के खर्च से बने पुरानी संसद का अब क्या होगा? जानिए सरकार ने क्या लिया है फैसला

Parliament House: पुराने संसद भवन को ब्रिटिश वास्तुकार सर एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर ने ‘काउसिंल हाउस’ के रूप में डिजाइन किया था. इसे बनाने में छह साल(1921-1927) लगे थे. उस वक्त इस भवन में ब्रिटिश सरकार की
विधान परिषद काम करती थी.

Parliament House: तब इसे बनाने पर 83 लाख रुपये खर्च हुए थे, वहीं आज नए भवन को बनाने में करीब 862 करोड़ रुपये खर्च आया है. जब भारत आजाद हुआ तो ‘काउसिंल हाउस’ को संसद भवन के रूप में अपनाया गया. अधिकारियों के अनुसार मौजूदा संसद भवन का इस्तेमाल संसदीय आयोजनों के लिए किया जाएगा.

पुरानी संसद की खासियत: इसका व्यास: 560 फुट (170.69 मीटर), क्षेत्रफल: छह एकड़ (24281.16 वर्ग मीटर). प्रथम तल पर स्तंभ: 144, स्तंभ की ऊंचाई: 27 फुट (8.23 मीटर), भवन के द्वार 12 बने हुवे हैं.

इससे जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें: Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र में आएंगे 4 बिल: अब स्पेशल सेशन में प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं होगा

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News