Public court: पटना, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के तहत लोगों की शिकायतें सुन रहे थे. आज के जनता दरबार में अपराध समेत अन्य मामले लेकर बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे हुवे थे. तभी सहरसा से अपनी फरियाद लेकर आए एक शख्स की शिकायत सुनकर सीएम हैरान रह गए और तुरंत पुलिस के बड़े अधिकारी को फोन लगा दिया और कहा कि इसको जरा अच्छा से देख लीजिए. देखिये वीडियो.
अगली खबर
बिहार में सरकारी छुट्टी विवाद के बीच नीतीश कैबिनेट ने अगले साल के लिए 56 छुटि्टयां स्वीकृत की है. कैबिनेट ने अवकाश कैलेंडर 2024 की मंजूरी दी है. वहीं, सीतामढ़ी के पुनौराधाम में सीता मंदिर और गया में धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा.
Public court: मंदिर के लिए 72 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है. कैबिनेट का सीता मंदिर बनाने का यह फैसला BJP के राम मंदिर की एक तरह से काट है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें कुल 32 एजेंडों पर मुहर लगी है.