होममनोरंजनBhojpuri singer Pawan Singh: पवन सिंह का नहीं जला 'लाईटर', 8 दिन...

Bhojpuri singer Pawan Singh: पवन सिंह का नहीं जला ‘लाईटर’, 8 दिन में निकल गई हवा! जानिए अब तक कितने व्यू मिले

Bhojpuri singer Pawan Singh: भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का एक गाना उम्मीद के मुताबिक दर्शकों ने पसंद नहीं किया. भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) से जुड़े बहुत सारे लोगों को इस गाने से उम्मीद थी, लेकिन इस गाने (Pawan Singh News Song) ने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, जितना पवन सिंह के फैन्स उम्मीद लगाए बैठे थे.

ये भी पढ़ें: MNP Rules: मोबाइल नंबर पोर्ट करना अब नहीं रहा आसान, ट्राई ने बना दिए सख्त नियम

अब आप सोच रहे होंगे आखिर हम किस गाने की बात कर रहे है. पवन सिंह का खराब से खराब गाना भी खूब पसंद किया जाता है और हिट हो जाता है तो ये कौन सा गाना है. जिसके बारे में हमें नहीं पता. चलिए हम आपको उस गाने के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी देते हैं.

लाईटर गाना को दर्शकों ने नकारा!

दरअसल, भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का लाईटर गाना (Pawan Singh News Song) यूट्यूब पर 27 जून को अपलोड किया गया था. इस गाने के बोल सुनकर इसे हिट होने की उम्मीद थी, लेकिन हुआ इसके उल्टा. ये गाना हिट होने बजाय फ्लॉप हो गया. दर्शकों ने इसे सिरे खारिज कर दिया. यूट्यूब पर अबतक लाईटर गाना वीडियो को महज 3,030,542 व्यूज मिले हैं, जो पवन सिंह के स्टारडम को देखते हुए कहा जा सकता है कि ये गाना पूरा तरफ से फ्लॉप है.

पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है गाना

पवन सिंह का लाईटर गाना वीडियो को उतना प्यार नहीं मिला, जितना उनके और गाने को मिलता है. इस गाने को पवन सिंह ने भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज (Pawan Singh & Shilpi Raj) के साथ मिलकर गाया है. लाईटर गाने ने लिरिक्स मनीष राज ने लिखे हैं. गाने को कन्हैया सिंह ने कंपोज किया है. इस गाने को म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. वहीं, वीडियो को डायरेक्ट पवन पाल ने किया है. वहीं, इस गाने में पवन सिंह के शालू सिंह (Shalu Singh) ने काम किया है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News