होममनोरंजनSDM: राजा SDM बना दs धोखा ना देहम'...पत्नी-पति से लगा रही गुहार:...

SDM: राजा SDM बना दs धोखा ना देहम’…पत्नी-पति से लगा रही गुहार: ये गाना नहीं बवाल है

SDM: भोजपुरी इंडस्ट्री में किसी भी मुद्दे पर गाना बनाना आम  बात है. देश की घटना पर भोजपुरी राइटर तुरंत गाना तैयार कर देते हैं और सिंगर अपनी आवाज दे देते हैं, फिर गाने को रिलीज कर दिया जाता है.

कुछ इसी तरह से सोशल मीडिया पर चर्चा में इन दिनों एसडीएम ज्योति मौर्या की बेवफाई पर गाना लगातार भोजपुरी में बनाया जा रहा है. इन गानों को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. ये गाने सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे है. वहीं, एक और भोजपुरी गाने में एक पत्नी अपने पति से एसडीएम बनाए जाने की गुहार लगा रही है और कह रही है कि ‘राजा SDM बना दs धोखा ना देहम’. आइए इस गाने के बारे में जानते हैं.

इस गाने को भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह (Shivani Singh) ने गाया है. इस गाने में वह कहती हैं कि ये राजा हमका एसडीएम बना दा, हम तुम्हें धोखा नहीं देंगे. इस गाने के बोल ‘राजा SDM बना दs धोखा ना देहम’ इतना शानदार है कि आपका मन मोह लेगा. इस गाने के लिरिक्स सूरज सिंह (Suraj Singh) और छोटन भैया (chhotan chhaya) ने लिखे हैं. म्यूजिक एनके वर्मा (NK VErma) ने दिया है. बता दें कि इससे पहले भोजपुरी में एसडीएम ज्योति मौर्या और आलोक की विवाद कहानी पर कई गाने आ बन चुके हैं.

आलोक का कहना है

उत्तर प्रदेश के बरेली में एसडीएम ज्योति मौर्या की तैनाती है. एसडीएम ज्योति मौर्या (SDM Jyoti Maurya) के पति आलोक मौर्या का आरोप है कि ज्योति एडसीएम बनने के बाद उनके साथ रहने से इनकार कर रही है. आलोक का कहना है कि ज्योति को पीसीएस अधिकारी बनने में उनका पूरा सपोर्ट रहा.

वहीं, अब एसडीएम बन जाने बाद ज्योति मौर्या किसी और अधिकारी से इश्क करने लगी. आलोक का ज्योति पर आरोप है कि उन्होंने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा भी है. आलोक और ज्योति के बीच मामला तलाक तक जा पहुंचा है. वहीं, ज्योति मौर्या की तरफ से आलोक के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत की गई है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News