SDM Jyoti Maurya Case: PCS अफसर ज्योति मौर्या मामले में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को सस्पेंड किया जाना कंफर्म हो गया है. दोपहर तक ऑफिशियल आदेश जारी हो सकता है.
DG होमगार्ड विजय कुमार मौर्य ने बताया, ”मनीष दुबे के खिलाफ आलोक नाम के युवक को धमकी देने के साक्ष्य मिले हैं. वहीं, एक महिला होमगार्ड की शिकायत मामले में भी दोषी पाए गए हैं. शासन को रिपोर्ट भेजकर उनके खिलाफ दोनों मामलों में FIR दर्ज करने की अनुमित मांगी गई है.
SDM Jyoti Maurya Case: बता दें कि आलोक कुमार ज्योति मौर्या के पति हैं। पति-पत्नी में तलाक को लेकर विवाद चल रहा है. आलोक ने PCS पत्नी और मनीष दुबे (होमगार्ड कमांडेंट) पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था. पति ने प्रयागराज के धूमनगंज थाने के अलावा होमगार्ड मुख्यालय में भी इसकी तहरीर दी थी.
DIG होमगार्ड प्रयागराज रेंज संतोष कुमार की जांच में सामने आया कि मनीष दुबे मोबाइल पर ज्योति मौर्या से उनके पति आलोक को रास्ते से हटाने की बात कह रहे हैं. कॉल रिकार्डिंग से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है. इसके लिए उसकी फोरेंसिक जांच भी कराई जाएगी.