द भारत: Bihar weather news: उत्तर बिहार में जहां मानसून मेहरबान है. वहीं प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में अब तक भारी बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग ने गुरुवार को 7 जिलों जिनमे (गोपालगंज, दरभंगा, मदुबानी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्वी चंपारण) में भारी बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है.
बाकी कुछ जिलों में हल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. जबकि राजधानी पटना समेत दक्षिण बिहार के जिलों में फिलहाल भारी बारिश के आसार नहीं है. इन इलाकों में अगले तीन-चार दिनों तक छिटपुट बरसात की ही संभावना है.
इधर बेगूसराय में बिना बारिश के ही गंगा डरा रही है। गंगा का कटाव तेज हो गया है. खेती की जमीन के बाद अब आबादी वाले इलाके भी इसकी जद में आ रहे हैं। नेपाल से आए पानी के कारण शिव नगर पंचायत में कटाव तेज हो गया है.
मौसम विभाग के अनुसार एक मानसून टर्फ बीकानेर, ग्वालियर से होकर गुजर रही है. सीधी, गया और बालुरघाट और वहां से उत्तर पूर्व की ओर अरुणाचल प्रदेश तक है. इस वजह से अगले दो से तीन दिनों तक बिहार के उत्तरी जिलों में मध्यम से भारी बारिश होगी.
मौसम विभाग के वैज्ञानिक आशीष कुमार के मुताबिक उत्तरी जिलों में व्यापक बारिश होने की उम्मीद है. जबकि दक्षिण जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भी बारिश होने की संभावना जताई गई है.