होमताजा खबरAmin Paper Leak Case: अमीन बहाली परीक्षा का प्रश्नपत्र वायरल, केस दर्ज...

Amin Paper Leak Case: अमीन बहाली परीक्षा का प्रश्नपत्र वायरल, केस दर्ज के बाद जांच शुरू

Amin Paper Leak Case: 3 अगस्त को बीसीईसीईबी ने पटना के चार परीक्षा केंद्रों वृंदावन, मां शीतला, मैत्रेय डिजिटल और कम्प्यूटर हब की जांच की. यहां अतिरिक्त कंप्यूटर सेट मिले. इसके बाद इन केंद्रों पर 4 अगस्त को होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई थी.

ये भी पढे: राजस्व एव भूमिसुधार विभाग में होने वाली अमीन की परीक्षा हुई रद्द, मायूस लौटे अभ्यर्थी

4 अगस्त को बीसीईसीईबी ने सभी परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में ली जाने वाली परीक्षा को तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया था. सूत्रों की मानें तो इस दिन कई केंद्रों पर सर्वर काम नहीं कर रहा था.

अमीन बहाली की बुधवार को हुई परीक्षा का प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पटना के 30 ऑनलाइन केंद्रों पर परीक्षा ली जा रही थी. अमीन के 8244 पदों के लिए 4 अगस्त से शुरू हुई यह परीक्षा पहले फेज में 17 अगस्त तक ली गई. दूसरे फेज में 26 से 29 अगस्त तक परीक्षा होनी है. इस बीच 4 और 16 अगस्त की परीक्षा विवादों में आ गई. चार अगस्त की परीक्षा हो नहीं पाई और बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने उसे रद्द कर दिया.

Gold Price Today: सोने के भाव में गिरावट का सिलसिला थमा, चांदी भी हुई महंगी, जानिए आज का ताजा भाव!

Amin Paper Leak Case: इधर, 16 अगस्त की परीक्षा का प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा माफियाओं ने सिस्टम को रिमोट पर लेकर प्रश्नपत्र सॉल्व किया है. इसको लेकर गुरुवार को अभ्यर्थियों के एक दल ने बीसीईसीईबी के अधिकारियों से मुलाकात कर शिकायत की और वायरल प्रश्नपत्र सौंपा. शिकायत मिलने के बाद बीसीईसीईबी के ओएसडी अनिल सिन्हा ने जांच का आदेश दिया है. ओएसडी ने एयरपोर्ट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने जांच टीम भी बनाई है. अब जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

अभ्यर्थियों का आरोप प्रश्नपत्र लीक हुआ है

सॉल्वर के लैपटॉप की तस्वीर हो रही वायरल सोशल मीडिया पर दो स्क्रीनशॉट वायरल है. एक में 40 प्रश्नों के उत्तर लिखे हैं तो दूसरे में लैपटॉप है. लैपटॉप में प्रश्न 12 और उसके वैकल्पिक उत्तर हैं. बिहार पॉलीटेक्निक छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनुभव राज ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में छात्रों को डेस्कटॉप दिया जाता है. ऐसे में पेपर लैपटॉप पर कैसे खुल गया? मतलब प्रश्न पत्र लीक हुआ है.

सिफी को दिया गया है एग्जाम कराने का जिम्मा

आपको बता दें कि अमीन बहाली में ऑनलाइन परीक्षा कराने का जिम्मा सिफी को मिला है. किस ऑनलाइन सेंटर पर परीक्षा होगी इसका चयन वेंसिस्को कंपनी ने किया है. मार्च में बिहार एसएफसी की ऑनलाइन परीक्षा भी सिफी ने ही कराई थी. तब खगौल स्थित एएमआर आईटी सॉल्यूशन ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर फर्जीवाड़ा करते हुए अभ्यर्थी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस परीक्षा केंद्र का चयन भी वेंसिस्को ने ही किया था. पता चला है कि सीबीआई ने 2018 में एसएससी पेपर लीक कांड में सिफी के 10 कर्मियों को गिरफ्तार किया था.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News