Bihar Politics: अररिया में पत्रकार की हत्या पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पत्रकार की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य में थानेदार की हत्या शुरू हो गई. वो तो गवाह ही थे, उनके सरपंच भाई की हत्या हुई थी. उसे मामले के वो गवाह भी थे. सम्राट चौधरी ने कहा कि पुलिस सुरक्षा देने में विफल रही और नीतीश कुमार आराम से दिल्ली और मुंबई घूम रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बाथरूम में नहा रही थी महिला पुलिसकर्मी, सिपाही ने बना लिया गंदा वीडियो,मामला दर्ज!
बिहार के सीएम को बिहार में अब अपराध दिखता ही नहीं है. एक नया चश्मा उनको हम लोगों को देना पड़ेगा. जिससे बिहार का अपराध वो देख पाएं. बिहार में पुलिस वाले मर रहे हैं. बिहार में पत्रकारों की हत्या हो रही है. गौ तस्कर एक्टिव हो गए हैं. बालू, शराब माफिया और गुंडों का राज स्थापित हो गया है. नीतीश कुमार के लिए अब बाहर से चश्मा बनाना पड़ेगा.
जानिए पूरी घटना
Bihar Politics: अररिया में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे पत्रकार के घर पर चार की संख्या में अपराधी आए. बदमाशों ने गेट के बाहर से विमल भैया कहकर आवाज लगाई. जैसे ही उन्होंने गेट खोला, अपराधियों ने उनके सीने में गोली मार दी. पत्रकार विमल यादव वहीं गिर गए.
ये भी पढ़ें: Aadhaar: आधार डिटेल्स अपडेट करने का ऑनलाइन तरीका हुआ आसान,ऐसे बदलें अपनी जन्मतिथि
खून से लथपथ पत्रकार पर उनकी पत्नी की नजर पड़ी. इधर गोली की आवाज सुनकर जब ग्रामीण जुटने लगे तो सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से रानीगंज CHC में उन्हें भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के प्रेम नगर साधु आश्रम वार्ड संख्या 5 की है.