होमताजा खबरBPSC Teacher News: बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग हटाई,...

BPSC Teacher News: बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग हटाई, जाने बीएड अभ्यर्थियों को क्या मिला नया अपडेट

BPSC Teacher News: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में इस बार नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन अपने निर्धारित तिथि यानी 24, 25 और 26 अगस्त को किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बाथरूम में नहा रही थी महिला पुलिसकर्मी, सिपाही ने बना लिया गंदा वीडियो,मामला दर्ज!

अतुल प्रसाद ने कहा कि वैसे प्रश्न पत्र जो छप चुके हैं, उनमें अगर नेगेटिव मार्किंग की बात लिखी भी तो, अभ्यर्थी उसे न माने. उन्होंने बताया कि जितने भी अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में आवेदन किया है वह भाग लेने योग्य है. हम लोग किसी भी अभ्यर्थी की परीक्षा के स्टेज पर उसकी पात्रता है या नहीं.. इसकी जांच नहीं कर रहे हैं.

Bihar Crime: बिहार में पत्रकार की हत्या, अपराधियों ने घर का दरवाजा खटखटाया और खोलते ही मारी गोली!ये भी पढ़ें:

राजस्थान सरकार ने किया गलत

साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने बीएड अभ्यर्थियों को आवेदन देने से रोका, यह गलत हुआ. क्योंकि उस समय एनसीटीई का गाइडलाइन प्रभावी था. इस दृष्टिकोण से उन्हें गाइडलाइन का पालन करना चाहिए था. बिहार के मामले में यही बात लागू होती है. जिस समय बीपीएससी ने आवेदन निकाला, उस समय हमलोगों ने बीएड अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती परीक्षा में आमंत्रित किया था.

बीएड अभ्यर्थियों को दिया जाएगा मौका

BPSC Teacher News: उन्होंने कहां कि इसलिए इस परीक्षा में बीएड अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा. 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने से पहले एनसीटीई की गाइडलाइन प्रभावी था. यानी जो लोग इस गाइडलाइन के तरह नौकरी पा लिए और जिन लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन दिया, उन्हें मौका दिया जाएगा. क्योंकि यह एनसीटीई की गाइडलाइन है.

ये भी पढ़ें: Aadhaar: आधार डिटेल्स अपडेट करने का ऑनलाइन तरीका हुआ आसान,ऐसे बदलें अपनी जन्मतिथि

गाइडलाइन में परीक्षा में उपस्थित होने तक ही है अधिकार

अतुल प्रसाद ने आगे कहा कि जो भी निर्णय होगा वह परीक्षा फल को भी प्रभावित करेगा. यानी एनसीटीई की गाइडलाइन के तहत अधिकार बीएड अभ्यर्थियों को परीक्षा में उपस्थित होने तक ही है. परीक्षा फल के संबंध में बीएड अभ्यर्थियों का अधिकार नहीं बना है. इस बात का जिक्र हमारे विज्ञापन में भी नहीं किया गया है. अब एनसीटीई से परामर्श के बाद राज्य सरकार जो निर्णय करेगी वही आगे चलकर मान्य होगा. उन्होंने आगे कहा कि हम लोग एनसीटीई की गाइड लाइन को मानते हैं, इसके आधार पर राज्य सरकार जो भी निर्णय लेगा वह मान्य होगा.

दो चरणों में जारी किया जाएगा रिजल्ट

अतुल प्रसाद ने बताया कि इस भर्ती परीक्षा में डिप्लोमा वाले कुल 3 लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है. वहीं, बीएड के 3 लाख 90 हजार अभ्यर्थी है. शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 20 से 25 सितंबर के बीच जारी किया जाएगा. ऐसे में अगर इस समय तक इस मामले में सांसद बना रहता है तो रिजल्ट को दो चरणों में जारी किया जाएगा. इसका मतलब यह है कि बीएड अभ्यर्थियों का रिजल्ट जब तक मामला क्लियर नहीं हो जाता तब तक उसे रोक दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:सहारा में फसा है पैसा तो ऐसे करे आवेदन!

लाखों अभ्यर्थियों को मिली बड़ी राहत

सुप्रीम कोर्ट ने बीएसटीसी करने वाले देश भर के लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है. बीएसटीसी और बीएड विवाद में शीर्ष अदालत ने राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहरा दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को यह फैसला दिया है कि अब केवल बीटीएस डिप्लोमा धारक ही तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा लेवल-1 में पात्र होंगे. लेवल-1 पहली से 5वीं कक्षा तक में बीएड अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाएंगे. ऐसे में देशभर के बीएड अभ्यर्थियों के लिए यह एक बड़ा झटका है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News