The mining mafia has threatened the inspector: फर्रुखाबाद में खनन माफिया ने दरोगा को धमकाया है. इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें वह कह रहा है, “दरोगा जी, ये मुलायम सिंह की सरकार नहीं है, ये भाजपा की सरकार है. मैं जूते मार-मारकर तुम्हारा भूत बना दूंगा.” इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. अब यह वायरल हो रहा है. फिलहाल, पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पूरा मामला कादरी गेट थाना क्षेत्र का है. यहां बुधवार रात चौकी ITI इंचार्ज सुरजीत को फोन कर सूचना दी गई कि उनके इलाके में फायरिंग हुई है. सूचना पर वह SO विनोद कुमार शुक्ला के साथ मौके पर पहुंचे. वहां पर खनन माफिया कुछ साथियों के साथ मौजूद था. पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो बताया कि कोई फायरिंग नहीं हुई है, जबकि पुलिस को वहां एक खोखा पड़ा मिला. इस पर पुलिस दोबारा पूछताछ करने लगी, तो पुलिस से आरोपी उलझने लगे.
नशे में धुत थे तीनों आरोपी, फर्जी केस दर्ज कराना चाहते थे
दरोगा सुरजीत ने बताया, ”शिकायत करने वाला शख्स और बाकी सभी लोग नशे में थे. बाकी लोगों से पूछा गया, तो पता चला कि शिकायत करने वाले शख्स और उसके साथ में मौजूद तीन लोगों ने मऊ दरवाजा क्षेत्र में शराब पी थी. वहां से वापस आने पर जानलेवा हमले की झूठी घटना बनाकर मुकदमा दर्ज कराना चाहते थे. यही नहीं, फायरिंग भी इन्हीं लोगों की तरफ से की गई थी. थोड़ी देर बाद SO जब चले गए, तो खनन माफिया मुझसे बदसलूकी करने लगा.”
”मार-मारकर तुम्हारी राजागिरी निकाल दूंगा”
जो वीडियो सामने आया है. उसमें एक शख्स दरोगा से कह रहा है ,”4 दिन में तुम्हारी वर्दी उतरवा देंगे दरोगा जी…भूल जाओगे कलाकारी. इसके बाद दूसरा युवक कहता है कि उस दिन तुम कह रहे थे ना कि मैं राजा हूं… मार-मारकर तुम्हारी राजागिरी निकाल दूंगा.” इस दौरान एक सिपाही कार से उतरकर युवकों को डांटता है, तो माफिया उससे भी उलझ जाता है. इसके बाद पीछे से पुलिस की एक और गाड़ी आती है, जिसे देखकर आरोपी मौके से खिसकने लगते हैं. तब जाकर मामला शांत होता है.
CO सिटी बोले- मामले की हो रही जांच (The mining mafia has threatened the inspector)
इस मामले को लेकर सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने बताया ,”सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें ITI चौकी इंचार्ज के साथ कुछ युवक अभद्र व्यवहार कर रहे हैं. वीडियो का संज्ञान लिया है. तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.