LPG Cylinder Price: केंद्र सरकार ने एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती कर दी है. अब 1100 रुपये वाला सिलिंडर 900 रुपये में आएगा. वहीं, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब कुल 400 रुपये प्रति सिलेंडर की बचत होगी, क्योंकि उन्हें पहले से 200 रुपये की सब्सिडी दी जा रही थी. वहीं, 75 लाख नए उज्ज्वला कनेक्शन को सरकार ने मंजूरी दे दी है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 29 अगस्त को कहा कि घरेलू उपयोग के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में प्रत्येक उपयोगकर्ता के लिए 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई है. इसका लाभ 33 करोड़ गैस कनेक्शनधारकों को मिलेगा. वहीं, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन दिए जाएंगे. जिसके बाद PMUY के कुल रसोई गैस कनेक्शन की संख्या बढ़कर लाभार्थियों की कुल संख्या 10.35 करोड़ हो गई है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है. लेकिन रेट कम होने से उन्हें और भी फायदा होगा, यानी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब कुल 400 रुपये प्रति सिलेंडर की बचत होगी.
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि लोगों को सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कमी मिलेगी और सिलेंडर की कीमतें 1100 रुपये से घटकर 900 रुपये हो जाएंगी.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा
एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, अब उज्जवला लाभार्थियों को रसोई गैस में 400 रुपये की सब्सिडी और अन्य सभी उपभोक्ताओं को रसोई गैस में 200 रुपये की छूट मिलेगी. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आज पीएम मोदी ने रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को तोहफा दिया है. सरकार ने 75 लाख अतिरिक्त उज्ज्वला कनेक्शन को भी मंजूरी दी है.