होमराजनीतिOpposition alliance India: उद्धव बोले- लोकतंत्र को बचाने के लिए हम साथ...

Opposition alliance India: उद्धव बोले- लोकतंत्र को बचाने के लिए हम साथ मिलकर लड़ेंगे, पवार का दावा- BJP के संपर्क में मायावती

Opposition alliance India: मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले भी मौजूद थे. इस दौरान उद्धव ने कहा कि भारत माता की रक्षा के लिए हम साथ आए हैं. सभी मिलकर भाजपा से लड़ेंगे. वहीं, बहुजन समाज पार्टी और मायावती से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पता नहीं है कि वह किसके पक्ष में हैं. इससे पहले वह भाजपा के साथ बातचीत कर चुकी हैं.

शरद पवार ने क्या कहा?

शरद पवार ने कहा कि मुंबई में विपक्षी गठबंधन की बैठक में 28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधि शामिल होंगे. उन्होंने विश्वास जताया कि विपक्षी गठबंधन राजनीतिक परिवर्तन लाने के लिए एक मजबूत विकल्प प्रदान करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक गठबंधन में सीट बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं हुई है.

Rice Price Relief : सरकार लगाने जा रही है चावल की बढ़ती कीमतों पर लगाम, जानिए क्या है प्लान!

उन्होंने कहा कि राकांपा को लेकर कोई भ्रम नहीं है. पिछले महीने महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हुए अपने भतीजे अजित पवार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लोग उन लोगों को सबक सिखाएंगे, जो हमें छोड़कर चले गए हैं.

उद्धव ने सरकार को घेरा

Opposition alliance India: पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि विभिन्न विचारधाराओं से जुड़े विपक्षी दलों के गठबंधन का एक साझा उद्देश्य लोकतंत्र की रक्षा करना है। गठबंधन के पीएम चेहरे पर उन्होंने कहा कि हमारे पास पीएम उम्मीदवारों के लिए कई विकल्प हैं, लेकिन भाजपा के पास एक को छोड़कर क्या विकल्प है. इस सवाल पर कि भारत का संयोजक कौन होगा? उद्धव ठाकरे ने पूछा कि एनडीए का संयोजक कौन है?

एलपीजी की कीमत में कटौती पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि  जैसे-जैसे इंडिया प्रगति कर रहा है, भाजपा सरकार गैस सिलेंडर मुफ्त दे सकती है. उन्होंने कहा कि हमारी विचारधाराएं अलग हो सकती हैं, लेकिन उद्देश्य लोकतंत्र की रक्षा करना है.

नाना पटोले ने क्या कहा?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि इंडिया गठबंधन की बैठक महाराष्ट्र में होने जा रही है. बेंगलुरु में हम 26 पार्टियां थे, यहां यह 28 पार्टियां हो गई हैं. जैसे-जैसे इंडिया बढ़ेगा, वैसा ही चीन पीछे हटेगा.

भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए एक साथ आए: चव्हाण

इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक पर कहा कि हम लोकतंत्र को बचाने और भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए एक साथ आए हैं. एजेंडे पर चर्चा की जाएगी और हम उसी के अनुसार आगे की चीजें तय करेंगे. 2019 में गैर-भाजपा दलों को 23 करोड़ वोट मिले, जबकि भाजपा को 22 करोड़ वोट मिले. उन्होंने कहा कि अगर हम साथ मिलकर काम करें तो हम जीत सकते हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News