Vande Bharat Express: पटना स हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का 26 सितंबर से नियमित परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. इससे पहले 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से कई वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे.
24 सितंबर को उद्घाटन के दिन दाेपहर 12:30 बजे पटना से रवाना होगी और रात 10 बजे हावड़ा पहुंचेगी. 26 सितंबर से 22348/22347 पटना-हावड़ा-पटना वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन हाेगा. यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी.
पटना जंक्शन से सुबह 8 बजे खुलेगी वंदे भारत
22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 8 बजे खुलकर पटना साहिब, मोकामा, लखीसराय, जसीडीह, जामताड़ा, आसनसोल और दुर्गापुर में रुकते हुए दिन के 2:35 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत दाेपहर बाद 3:50 बजे हावड़ा से खुलेगी और रात 10:40 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
9 जगहों पर वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन शुरू
Vande Bharat Express: बिहार की इस दूसरी वंदे भारत के साथ प्रधानमंत्री देश की 9 जगहों से वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ करेंगे. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पटना-हावड़ा वंदे भारत में 8 कोच होंगे,
वही एग्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी का एक और वातानुकूलित चेयरकार के 7 कोच होंगे. एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सीटों की संख्या 52 और वातानुकूलित चेयर कार में 478 है.