होमखेल/कूदऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से,...

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से, जानिए पॉसिबल-11 और याहा से देखें फ्री में मैच

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत रविवार (आठ अक्तूबर) को करेगी. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में उसका मुकाबला पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा. कंगारूओं का भी विश्व कप के 13वें संस्करण में यह पहला मैच होगा. रोहित शर्मा और पैट कमिंस पहली बार वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी करेंगे. दोनों टीमों की नजर जीत के साथ शुरुआत करने पर होगी.

ये भी पढ़ें: ICC ODI World Cup 2023: भारत ने चेन्नई में पहले मैच में जीत के साथ खोला खाता, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौदा!

विश्व कप में दोनों टीमों के बीच यह 13वां मुकाबला

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप में अब तक सिर्फ चार मैचों में जीत मिली है. वहीं, आठ बार हार का सामना करना पड़ा है. चार जीत की बात करें तो 1983, 1987, 2011 और 2019 में भारत ने पांच बार की चैंपियन टीम को हराया है. दोनों के बीच 2003 विश्व कप का फाइनल और 2015 विश्व कप का सेमीफाइनल भी खेला गया था. दोनों मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.

मैच कब खेला जाएगा?

हम विश्व कप में मैच के लाइव टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी आपको यहां दे रहे हैं। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच रविवार (आठ अक्तूबर) को खेला जाएगा. विश्व कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच कहां खेला जाएगा? भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच भारत में किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं

विश्व कप में यह मैच कितने बजे शुरू होगा? यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से शुरू होगा. टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:30 बजे होगा. कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच भारत में किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं? भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर अलग-अलग भाषा में मैच का आनंद ले सकते हैं. डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देख सकेंगे.

विश्व कप का यह मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी? विश्व कप के मैच ऑनलाइन आप डिज्नी + हॉटस्टार एप (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं। मोबाइल पर आप फ्री में मैच देख सकेंगे.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, शॉन एबॉट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क.

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News