होमखेल/कूदIND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले से पहले हार्दिक को लगी...

IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले से पहले हार्दिक को लगी चोट, क्या पहले मैच में होंगे बाहर?

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs AUS) वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच खेलेगी. यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप की दो सबसे सफल टीमों में शामिल है. ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार खिताब जीता है जबकि भारत दो बार का चैंपियन है. इसी वजह से यह मुकाबला ब्लॉकबस्टर होने की पूरी उम्मीद है. लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल को डेंगू हो गया. इसके साथ ही रोहित शर्मा की चोट के लिए एक और बुरी खबर आ रही है.

ये भी पढ़ें:IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम इन 11 हीरो के साथ संभालेगी मोर्चा ! जानें कौन लेगा Shubman Gill की जगह!

हार्दिक पंड्या को लगी चोट

भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले चोटिल हो गए हैं. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, रेवस्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि नेट्स पर तेज गेंदबाजों के खिलाफ प्रैक्टिस करते समय हार्दिक की उंगली पर चोट लगी थी. चोट ज्यादा नहीं बताई जा रही है लेकिन हार्दिक ने गेंद लगने के बाद आगे प्रैक्टिस नहीं किया. हालांकि बाद वह हाथ में पट्टी बांधकर मैदान पर ट्रेनिंग करते दिखे.

टीम में हार्दिक की भूमिका अहम

हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में शामिल हैं. वह नई गेंद से बॉलिंग करने के साथ ही मध्यक्रम में बल्लेबाजी भी करते हैं. इस साल 16 वनडे में हार्दिक ने बल्ले से 34 की औसत से 372 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में भी उनके नाम 16 विकेट हैं. यही वजह है कि वर्ल्ड कप में उनकी भूमिका काफी अहम होने वाली है. इस सब के साथ हार्दिक भारतीय टीम के उपकप्तान भी हैं.

हार्दिक का कोई विकल्प नहीं

शुभमन गिल को डेंगू हुआ है लेकिन टीम इंडिया के पास उनका विकल्प है. रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते हैं. लेकिन भारत के पास हार्दिक पंड्या का कोई विकल्प नहीं है. हार्दिक 5-6 नंबर पर बल्लेबाजी करने के साथ ही तेज गेंदबाजी करते हैं. भारतीय क्रिकेट में अभी उनके जैसा ऑलराउंडर नहीं है.

 

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News