Gold Rate Today: आज के सोने का भाव ,मध्य पूर्व में संकट गहराने से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार में मंगलवार को पीली धातु में मजबूती बरकरार रही. दो सत्रों में सोने में 860 रुपये से ज्यादा की तेजी आई है और यह दो हफ्ते के उच्चतम स्तर पर है. इसके अलावा डॉलर इंडेक्स (DXY) थोड़ा फिसल गया, जिससे सोने को मदद मिली. दिल्ली, अहमदाबाद जैसे प्रमुख फिजिकल सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत 59,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि, 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 73,000 रुपये है.
फ्यूचर्स मार्केट में गोल्ड और सिल्वर का भाव
एमसीएक्स पर मंगलवार को दिसंबर सोना वायदा 156 रुपये यानी 0.27% की तेजी के साथ 57,728 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इस बीच दिसंबर चांदी वायदा 99 रुपये या 0.14% की गिरावट के साथ 68,995 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी. वहीं, छह शीर्ष वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर इंडेक्स (DXY) 0.04 डॉलर या 0.04% की गिरावट के साथ 106.05 के करीब था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी का भाव
कॉमेक्स पर सोना (Gold Rate Today) वायदा मंगलवार को 11.90 डॉलर या 0.64% की बढ़त के साथ 1,876.90 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी वायदा 0.460 डॉलर या 1.210% की बढ़त के साथ 21.970 डॉलर पर थी.
भू-राजनीतिक तनाव ने गोल्ड के दाम बढ़ाए
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी प्रमुख अनुज गुप्ता ने ईटीमार्केट्स को बताया कि भू-राजनीतिक तनाव के कारण सराफा में सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ गई है और यह सोमवार को बढ़त के रूप में दिखाई दी, जब सोना और चांदी तेजी से ऊंचे स्तर पर बंद हुए. उन्होंने कहा डीएक्सवाई के ओवरबॉट जोन में होने की स्थिति में सुधार हुआ है, जो सोने की कीमत के लिए समर्थन का संकेत देता है.
मासिक आधार पर सोना और चांदी की कीमत में बदलाव
एक्सपर्ट ने कहा कि मासिक आधार पर सोना वायदा 0.05% या 28 रुपये नीचे है, जबकि सालाना आधार पर इसमें 4.64% या 2,555 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, चांदी वायदा में मासिक आधार पर अक्टूबर में गिरावट 1.09% या 763 रुपये की है, जबकि इस साल गिरावट 0.46% या 319 रुपये रही है.
दिल्ली में सोना और चांदी का ताजा भाव
दिल्ली, अहमदाबाद और अन्य शहरों जैसे प्रमुख फिजिकल सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत 59,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि, 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 73,000 रुपये है.