होमताजा खबरBihar Train Accident: बक्सर ट्रेन हादसे के बाद 8 ट्रेनें कैंसिल, राजधानी...

Bihar Train Accident: बक्सर ट्रेन हादसे के बाद 8 ट्रेनें कैंसिल, राजधानी एक्सप्रेस, कोटा-पटना समेत कई ट्रेनों के बदले रूट

Bihar Train Accident: दिल्ली से गुवाहाटी जा रही आनंद विहार कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार की रात हादसे का शिकार हो गई. ट्रेन की 21 बोगियां पटरी से उतर गईं. इस घटना में कुल 4 यात्रियों की मौत हुई है. वहीं 100 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. इस हादसे की वजह से 8 ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है. जबकि 22 से अधिक ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Train Accident: नॉर्थ ईस्ट के बेपटरी होने से मां-बेटी समेत चार की मौत 75 घायल, हादसे की वजह ढूँढने में जुटे आला अधिकारी!

इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल

हादसे (Bihar Train Accident) के कारण दानापुर-बैंगलुरु ट्रेन (03247), दानापुर-सिकंदराबाद (03225) और अजमेर- भागलपुर (13424), पटना-पुरी स्पेशल (03230), सासाराम आरा पैसेंजर (03620),आरा-भभुआ रोड पैसेंजर (03617), पटना डीडीयू पैसेंजर (03203) और पटना-बक्सर पैसेंजर (03375) ट्रेनें को कैंसिल किया गया है.

इन ट्रेनों का रूट बदला गया है

राजधानी एक्सप्रेस (12309), संपूर्ण क्रांति (12393) (LTT-RXL एक्सप्रेस (15548), LTT-DBRG एक्सप्रेस (15945), मगध एक्सप्रेस (20802), ADI- BJU एक्सप्रेस (19483), सीएसएमटी आसनसोल (12362), दिल्ली- KYQ (15657), इंदौर- पटना (19313), SC-DNR (12791), कोटा- पटना (13240) इसके साथ ही ऐसे कई अन्य ट्रेन हैं, जिनका रूट बदला गया है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News