होमताजा खबरHome loan: होम लोन की टेंशन से हो गए हैं परेशान, फटाफट...

Home loan: होम लोन की टेंशन से हो गए हैं परेशान, फटाफट आपनाएं ये तरीके

अगर आप होम लोन (Home loan) को जल्दी चुकाना चाहते हैं तो फिर इसका एक तरीका यह भी है कि आप अपने होम लोन बैलेंस को ट्रांसफर कर दें यानी आप अपने बकाया लोन राशि को किसी दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकते है. जो बैंक होम लोन पर कम ब्याज लेता है. अगर ब्याज कम होता है तो फिर इसकी ईएमआई भी कम होगी और आप इसको बेहद ही आसानी से और काफी जल्दी चुका पाएंगे.

ईएमआई को वक्त पर नहीं चुका पाते

होम लोन (Home loan) उस वक्त सर दर्द बन जाता है जब होम लोन की ईएमआई को वक्त पर नहीं चुका पाते हैं. कई बार पैसे तो होते है लेकिन ईएमआई मिस हो जाती है. ऐसे में बैंक पेनल्टी लगाता है. इससे लोन की राशि बढ़ जाती है. आप लोन को जल्द चुकाने को ऑटोडेबिट का विकल्प चुनें. आपका वेतन जिस दिन आपके खाते में आता है आप उसी दिन का ऑटोडेबिट को सेट कर सकते हैं, ताकि देर से भुगतान करने पर आपको जुर्माना नहीं भरना पड़े

दूसरे  लोन लेने से बचें

आपका होम लोन (Home loan) जब तक चल रहा है आप किसी इमरजेंसी को छोड़कर दूसरे  लोन लेने से बचें. क्रेडिट कार्ड (Credit Card) या फिर किसी अन्य ऐप से पर्सनल लोन आपकी सारी वित्‍तीय योजना को बिगाड़ सकते है. आप इससे होम लोन की ईएमआई भी आप मिस करते हैं. जिसका परिणाम होगा, लोन राशि बढ़ना.

ये भी पढ़ें : CNG Cars Under 10lakh: 10 लाख के अंदर CNG कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहाँ देखिए टॉप तीन कारें

आपको बचत करने का प्रयास करना चाहिए और जो आपके पास अतिरिक्त पैसा आता है आपको उस गैर-जरूरी कामों पर खर्च करने की बजाय होम लोन (Home loan) के अतिरिक्‍त भुगतान में इस्‍तेमाल में करें. इससे लोन राशि होगी इसके सस्ता ही m आपको ब्‍याज भी कम देना होगा .इसके साथ ही आप कर्ज के बोझ से आप राहत भी महसूस करेंगे.

आप अधिक मोटा पैसा भरकर भी अपनी लोन को जल्दी चुका सकते हैं. अधिक पैसा यानी वन टाइम पेमेंट, जिसमें आप बड़ा अमाउंट बैंक को दे देते हैं, इससे आपका ब्याज और प्रिंसिपल अमाउंट कवर हो जाता है. अधिकतर लोग इस तरीके का उपयोग करते हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News