हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार के कामकाज की शुरुआत तेजी (Opening Bell) के साथ हुई है. बीएसई सेंसेक्स 281 अंक की तेजी पर 64,661 के लेवल पर खुला है जबकि निफ्टी 88 अंक की तेजी के साथ 19,318 के लेवल पर खुला है. शुरुआती कामकाज में तेजी दिखाने वाले शेयरों की बात करें तो अपोलो हॉस्पिटल, अडानी पोर्ट्स, आयशर मोटर्स और एलटी माइंडट्री के शेयरों में तेजी देखी जा रही थी जबकि डॉक्टर रेड्डीज और एसबीआई लाइफ के शेयरों में कमजोरी देखी जा रही थी.
कारोबार में तेजी दिखाने वाले शेयर
शुरूआती कारोबार में तेजी दिखाने वाले शेयर बाजार के इंडेक्स में निफ्टी मिडकैप 100, बीएसई स्मॉल कैप, निफ़्टी आईटी और निफ़्टी बैंक आदि शामिल थे. सोमवार को प्री ओपन सेशन में बीएसई सेंसेक्स 480 अंक की तेजी पर कामकाज कर रहा था जबकि निफ्टी 19340 के लेवल को पार कर गया था.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Share Market: भारतीय स्टेट बैंक, वेदांता सहित इन कंपनियों के स्टॉक्स में दिखेगा जलवा, बनाए रखें नजर
ग्लोबल शेयर बाजारों में तेजी की वजह से निफ्टी का कामकाज सोमवार को तेजी के साथ शुरू हुआ है. अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में वृद्धि नहीं करने का फैसला किया है, अमेरिका में जॉब ग्रोथ के नंबर ठीक-ठाक रहे हैं.
शेयर बाजार के एक्सपर्ट का कहना है कि निफ्टी का इमीडिएट टारगेट 19,369 हो सकता है. अगर महत्वाकांक्षी लक्ष्य की बात करें तो यह 19,707 के लेवल पर जा सकता है.
गौतम अडानी ग्रुप की
सोमवार को शेयर बाजार के शुरुआती (Opening Bell) दौर में गौतम अडानी ग्रुप की 9 लिस्टेड कंपनियों में से सबके शेयरों में तेजी दर्ज की जा रही थी. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर एक फ़ीसदी की तेजी पर कामकाज कर रहे थे जबकि एनडीटीवी और अडानी इंटरप्राइजेज में भी करीब एक फीसदी की तेजी थी.
अडानी विल्मर के शेयरों में सबसे कम तेजी थी. अगर शेयर बाजार के निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयरों की बात करें तो ओम इंफ्रा, कामधेनु लिमिटेड, यूनी पार्ट्स, स्टोव क्राफ्ट, देवयानी इंटरनेशनल, जियो फाइनेंशियल के शेयरों में तेजी दर्ज की जा रही थी जबकि पटेल इंजीनियरिंग और गति लिमिटेड के शेयरों में कमजोरी थी.