ग्लोबल मार्केट (Global market) में कच्चे तेल की कीमतों (Today Petrol Prices) में आ रही नरमी को देखते हुए यूपी सरकार ने दिवाली से पहले अपनी जनता को सस्ते तेल का तोहफा दिया है. सोमवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की खुदरा कीमतों में गिरावट दिख रही है. आज यूपी में तेल जहां सस्ता हो गया, वहीं बिहार के लोगों को महंगे तेल का झटका सहना पड़ेगा. हालांकि, दिल्ली-मुंबई जैसे महनगरों में आज भी तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: CNG Cars Under 10lakh: 10 लाख के अंदर CNG कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहाँ देखिए टॉप तीन कारें
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गाजियाबाद जिले में आज सुबह पेट्रोल के दाम (Petrol prices) 14 पैसे गिरकर 96.44 रुपये लीटर हो गए, जबकि डीजल 13 पैसे सस्ता होकर 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 32 पैसे गिरा और 96.42 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 31 पैसे टूटकर 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है. दूसरी ओर, बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 32 पैसे महंगा होकर 107.74 रुपये लीटर बिक रहा है तो डीजल 30 पैसे की बढ़त के साथ 94.51 रुपये लीटर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Share Market: भारतीय स्टेट बैंक, वेदांता सहित इन कंपनियों के स्टॉक्स में दिखेगा जलवा, बनाए रखें नजर
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट (Today Petrol Prices) आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.