होमशेयर मार्केटPARAMOUNT CABLES: यह शेयर आपको कर देगा मालामाल, दे रहा हैं 1000%...

PARAMOUNT CABLES: यह शेयर आपको कर देगा मालामाल, दे रहा हैं 1000% रिटर्न

मंगलवार को शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव भरे दौर में पैरामाउंट केबल्स (PARAMOUNT CABLES) के शेयर में 1.8 फ़ीसदी की कमजोरी दर्ज की गई और यह 62.50 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे थे. करीब 1530 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली पैरामाउंट केबल्स के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 76 रुपए जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर ₹20 है. पैरामाउंट केबल के शेयर ने पिछले 5 दिन में निवेशकों को 11 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 6 महीने में 60 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक पैरामाउंट केबल्स के शेयर 71 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं. पिछले 1 साल में पैरामाउंट केबल के शेयर ने निवेशकों को ₹20 के निचले स्तर से 150 फीसदी का बंपर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है.

पैरामाउंट केबल (PARAMOUNT CABLES) के शेयर ने निवेशकों को 15 मई 2020 को ₹6 के निचले स्तर से 1000 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. पैरामाउंट केबल्स ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि मंगलवार 7 नवंबर को उसके बोर्ड की मीटिंग हुई थी जिसमें चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही और चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के अन ऑडिटेड नतीजे को मंजूरी दे दी गई है.

पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही

पैरामाउंट केबल्स ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कामकाज से रिवेन्यू 250.28 करोड रुपए पर पहुंच गया है. पिछली तिमाही में यह 210 करोड रुपए पर था. अगर बात पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की करें तो यह 212 करोड रुपए पर था. पैरामाउंट केबल्स ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका टैक्स पूर्व मुनाफा पिछली तिमाही के 14.53 करोड रुपए से 40 फ़ीसदी बढ़कर 19.4 करोड रुपए पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: दिवाली में खरीदना चाहते है न्यू EV Car, 20 लाख के बजट में खूबियों से भरी ये पांच टॉप कारें!

पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका टैक्स पूर्व मुनाफा 12.62 करोड रुपए पर था. Paramount Communications ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी के कामकाज में शानदार वृद्धि हुई है.

इस बात पर चर्चा की जाएगी कि

पैरामाउंट केबल्स ने हाल में ही घोषणा की थी कि वह एक कंपनी को खरीदने जा रही है. पैरामाउंट केबल्स ने कहा है कि उसकी 23 अगस्त बुधवार को एक बोर्ड मीटिंग होनी है जिसमें इस बात पर चर्चा की जाएगी कि वैलेंस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के मौजूदा शेयरधारकों से 100 फीसदी इक्विटी शेयर खरीद लिए जाएं. पैरामाउंट केबल्स करीब 60 साल पुरानी कंपनी है जो पावर केबल, टेलीकॉम केबल, कंट्रोल केबल, डोमेस्टिक वायर, स्पेशल केबल आदि बनाती है. कंपनी रेलवे और बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए भी केबल बनाती है. पैरामाउंट केबल्स कई प्रोजेक्ट के लिए इंटीग्रेटेड रेंज संबंधित सेवाएं भी उपलब्ध कराती है.

23 अगस्त 2013 को ₹1.25 के निचले स्तर से अब तक पैरामाउंट केबल्स के शेयर ने निवेशकों की पूंजी 50 गुना से अधिक बढ़ा दी है. पिछले 5 साल में पैरामाउंट केबल्स के शेयर ने निवेशकों को 300 फीसदी का रिटर्न दिया है और इसके शेयर 24 अगस्त 2018 को ₹14 के लेवल से ₹62.50 के लेवल पर पहुंच चुके हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News