शुक्रवार को शेयर बाजार के कामकाज में कमजोरी के बीच अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) लिमिटेड के शेयरों में मामूली तेजी दर्ज की जा रही थी और यह ₹1 मजबूत होकर 172 रुपए के लेवल को पार कर गए थे. करीब 50370 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली अशोक लीलैंड के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 191 रुपये जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 133 रुपए है. अशोक लीलैंड के शेयर ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 16 फीसदी का रिटर्न दिया है और इसके शेयर 145 रुपए से 172 रुपए के लेवल पर पहुंच चुके हैं. 3 अप्रैल 2020 को अशोक लीलैंड के शेयर ₹38 के निचले स्तर पर पहुंच गए थे जहां से अब तक निवेशकों को 400 फीसदी का बंपर रिटर्न मिल चुका है.
1 जनवरी 1999 को 2.26 के लेवल से कामकाज की शुरुआत करने वाली अशोक लीलैंड के शेयर ने अब तक निवेशकों को 7529 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. भारत के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की दिग्गज कंपनी अशोक लीलैंड ने घोषणा की है कि उसने स्विच मोबिलिटी में 1200 करोड रुपए के निवेश की योजना बनाई है.
कंपनी के बोर्ड की मीटिंग में
अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) चेन्नई की कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी है. कंपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की सहयोगी कंपनी स्विच मोबिलिटी में 1200 करोड रुपए का निवेश करने की योजना बना रही है. इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कारोबार में अशोक लीलैंड बड़ा दांव खेलने की योजना बना रही है. गुरुवार को कंपनी के बोर्ड की मीटिंग में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. अशोक लीलैंड स्विच मोबिलिटी में 1200 करोड रुपए के निवेश से प्रोडक्ट आफरिंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट एक्टिविटीज और कामकाजी क्षमताओं को मजबूत बनाने के लिए ब्रिटेन और भारत में यह निवेश करने जा रही है.
अशोक लीलैंड आने वाले कुछ महीने में कई चरण में यह निवेश करने जा रही है. स्विच मोबिलिटी प्राइवेट इक्विटी इको सिस्टम के जरिए फंड जुटाने पर भी कामकाज कर रही है. स्विच मोबिलिटी में स्विच मोबिलिटी लिमिटेड ब्रिटेन और स्विच मोबिलिटी ऑटोमेटिक लिमिटेड इंडिया की हिस्सेदारी है जो इलेक्ट्रिक बस और लाइट कमर्शियल व्हीकल बनाने का कामकाज करती है.
स्विच मोबिलिटी की भारतीय शाखा में 800 कामकाजी इलेक्ट्रिक बस हैं और इसके पास 1200 से अधिक इलेक्ट्रिक बस का आर्डर है. कंपनी ने भारत में पिछले साल पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस लॉन्च की थी. सितंबर 2023 में स्विच मोबिलिटी ने कटिंग एज इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल व्हीकल पेश किया है. कंपनी के पास इस समय 13000 E-LCV के आर्डर हैं. चालू वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में स्विच मोबिलिटी इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल व्हीकल की डिलीवरी शुरू कर देगी.