होमशेयर मार्केटAaj Ka Share Market: टीवीएस मोटर कंपनी सहित इनसब कंपनियों के शेयर...

Aaj Ka Share Market: टीवीएस मोटर कंपनी सहित इनसब कंपनियों के शेयर में दिखेगा एक्शन, रखें पैनी नजर!

आज का शेयर मार्केट (Aaj Ka Share Market) मे इन शेयर पर रखे पैनी नजर. आज यानी शुक्रवार 17 नवंबर 2023 को टीवीएस मोटर कंपनी, ब्रिगेड इंटरप्राइजेज, रामकृष्ण फोर्जिंग्स, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर, आईडीबीआई बैंक, शिल्पा मेडिकेयर, डेल्हीवरी कंपनी के शेयरों में खबरों और उनके बिजनेस अपडेट्स के चलते एक्शन देखने को मिल सकता हैं.आज का शेयर मार्केट मे (Aaj Ka Share Market) इन कंपनियों के शेयर में पैनी नजर रखा जा सकता हैं.

टीवीएस मोटर कंपनी गुरुवार को को टीवीएस मोटर कंपनी ने यूरोपीय मार्केट में अपनी शुरुआत की घोषणा करते हुए 100 वर्ष पुरानी कंपनी और ऑटो मोबाइल वितरण में एक प्रसिद्ध ब्रांड एमिल फ्रे के साथ एक इंपोर्ट और डिस्ट्री ब्यूशन समझौते पर हस्ताक्षर किए.

ये भी पढ़ें: Tiger 3: सलमान खान के पसीने निकल गए थे, टाइगर 3 के इस सीन को करने में!

मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार, एमिल फ्रे के बाइड डिस्ट्री ब्यूशन नेटवर्क और यूरोपीय मार्केट की डिप जानकारी की सहायता से टीवीएस मोटर कंपनी इस रिश्ते के साथ दुनिया भर में विस्तार के अपने टारगेट की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रही है.

ब्रिगेड इंटरप्राइजेज

ब्रिगेड ग्रुप और कृष्णा प्रिया एस्टेट्स प्रा. लिमिटेड और माइक्रो लैब्स लिमिटेड ने बेंगलुरु में करीब 2 मिलियन वर्ग फुट आवास के विकास के लिए एक संयुक्त विकास समझौता (जेडीए) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका सकल विकास मूल्य 2 हजार 100 करोड़ रु है.

नार्थ बेंगलुरु के येलहंका में 14 एकड़ पर स्थित, जेडीए शहर में ब्रिगेड ग्रुप की आवासीय संपत्तियों का विस्तार करेगा. ब्रिगेड ग्रुप के पास हैद राबाद, बेंगलुरु और चेन्नई में करीब 13 मिलियन वर्ग फुट की एक बड़ी पाइपलाइन है, जिसमें से 11 मिलियन वर्ग फुट आवासीय परियोजनाओं के लिए आवंटित किया गया है.

रामकृष्ण फोर्जिंग्स गुरुवार को कंपनी ने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी आरकेएफएल इंजी नियरिंग इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड की इक्विटी शेयर पूंजी में राइट्स इश्यू के जरिए से 10 करोड़ रुपये की राशि के लिए 1 करोड़ इक्विटी शेयरों की सदस्यता के जरिए से अति रिक्त निवेश किया है.

जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर

जेएसडब्ल्यू ग्रुप की कंपनी ने 4 हजार 119 करोड़ रु की अनुमानित लागत पर सार्वजनिक निजी भागीदारी के आधार पर कर्नाटक के केनी में सभी मौसम के लिए, गहरे पानी, ग्रीन फील्ड बंदरगाह विकसित करने का ऑर्डर जीता है. बंदरगाह की प्रारंभिक क्षमता की बात करें तो फिर इसकी प्रारंभिक क्षमता प्रति वर्ष 30 मिलियन टन होगी.

आईडीबीआई बैंक

निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांता पांडे की तरफ से कहा गया है कि बैंक के विनिवेश में समय लग सकता हैं.

शिल्पा मेडिकेयर

श्रावती एडवांस प्रोसेस टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में अपनी 4 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए शिल्पा मेडिकेयर ने ऐश इंग्रीडिएंट्स इंक के साथ एक शेयर सदस्यता और शेयर होल्डर समझौता किया है.

डेल्हीवरी

मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार, आज सॉफ्ट बैंक ब्लॉक डील के माध्यम से लॉजिस्टिक्स कंपनी में करीब 31 मिलियन यानी 4 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 150 मिलियन डॉलर में बेच सकता है.

डीसीएक्स सिस्टम

बोर्ड की तरफ से कई उपकरणों के जरिए 500 करोड़ रु तक जुटाने की मंजूरी दे दी है. एक्सिटा कॉटन निदेशक मंडल गुरुवार, 23 नवंबर 2023 को बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव की सिफारिश और अनुमोदन के लिए बैठक करेगा.

नोट: यहां पर निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। इसलिए निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News