अक्टूबर के महीने से भारत में फेस्टिवल सीजन लगभग शुरू हो जाता है इस दौरान देशभर में गाड़ियों की बिक्री बढ़ जाती है जिसका सबसे बड़ा कारण है भारत में अक्सर शुभ मुहूर्त पर गाड़ियों की खरीद का चलन होता है जिस कारण से अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर महीने में गाड़ियों की सेल बढ़ जाती है. फिलहाल इस आर्टिकल में हम आपको अक्टूबर 2023 में सबसे अधिक बिकने वाली टू व्हीलर (Two Wheeler Sale) मॉडल की बात करेंगे.
हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor)
हमेशा की तरह सबसे पहले पायदान पर टू व्हीलर (Two Wheeler Sale) हीरो स्प्लेंडर मॉडल है जिसके अक्टूबर 2023 में 3,11,031 यूनिट का सेल हुआ है अक्टूबर 2022 में हीरो स्प्लेंडर के 2,61,721 यूनिट का सेल हुआ था.
ये भी पढ़ें: Credit Score: कही आप भी तो ये गलती नहीं कर रहें है वरना गिर सकता है आपका क्रेडिट स्कोर, जानिए आपनी गलतियाँ
होंडा एक्टिवा (Honda Activa)
हीरो स्प्लेंडर मॉडल को होंडा की एक्टिवा स्कूटर कड़ी टक्कर देती हुई नजर आई है अक्टूबर 2023 में इसके करीब 2,18,856 यूनिट का सेल हुआ है वहीं पिछले महीने 2,35,056 यूनिट का सेल हुआ है.
होंडा शाइन (Honda Shine)
तीसरे पायदान पर होंडा शाइन मॉडल मौजूद है सितंबर 2023 में इसके करीब 1,61,544 यूनिट का सेल हुआ था वही अक्टूबर 2023 में इसके 1,63,587 यूनिट का सेल हुआ है.
बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar)
चौथे पायदान पर बजाज पल्सर मॉडल मौजूद है बजाज कंपनी ने अक्टूबर 2023 में इसके करीब 1,61,572 यूनिट का सेल किया था पिछले महीने यानी कि सितंबर 2023 में कंपनी ने 1,20,126 यूनिट सेल किया है देखा जाए तो महीने दर महीने के आधार पर अच्छी सेल हुई है
एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe)
हीरो की एचएफ डीलक्स मॉडल अक्टूबर में 1,17,719 यूनिट बिकी है. वहीं सितंबर में 84,118 यूनिट सेल हुई है.
टीवीएस जूपिटर (TVS Jupiter) बजाज प्लैटिना (Bajaj Platina)
अक्टूबर में टीवीएस जुपिटर के करीब 91,824 यूनिट का सेल हुआ है. बजाज में अपने प्लैटिना मॉडल के अक्टूबर 2023 में करीब 74,539 यूनिट का सेल किया है.
सुजुकी एक्सिस, टीवीएस एक्सएल और टीवीएस रेडर
अक्टूबर 2023 में सुजुकी की एक्सिस, टीवीएस एक्सएल और टीवीएस रेडर मॉडल की भी जबरदस्त सेल हुई है जो क्रमशः 56909 यूनिट, 53162 और 47483 यूनिट है.