बिहार में एक बार फिर से मौसम (Bihar weather) का मिजाज बदला हुआ है. बंगाल की खाड़ी से आ रही पुरवा हवा के कारण गर्मी से लोगों की राहत मिली है.
मौसम विभाग (Bihar weather) के अनुसार मंगलवार को उत्तर बिहार के अधिकतर हिस्सों में आंधी के साथ बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस के साथ अररिया जिला का रहा. वहीं प्रदेश का सबसे गर्म 40 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी रहा.
ये भी पढ़ें: PM Surya Ghar Yojana: घर बैठे अप्लाई करें पीएम सूर्य घर योजना, फ्री मिलेगी 300 यूनिट बिजली!
विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. कटिहार, पूर्णिया,अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, सुपौल और सहरसा के यलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारंग, मुजफ्फरपुर शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली,समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
सोमवार को राज्य के अधिकतर शहरों के तापमान गिरा
मौसम विभाग के अनुसार 25 से अधिक शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है. पटना के अधिकतम तापमान 6.2 डिग्री गिरा. वहीं गया का 5, भागलपुर का 5.5 बांका का 7.8, कटिहार का 3.7, अररिया का 4.7, सुपौल का 5, मधुबनी का 4, मोतिहारी का 3.9, पूर्णिया का 4.1, मुजफ्फरपुर का 4.6, वैशाली का 8.5, बेगूसराय का 6.4 और भोजपुर का 5.4 डिग्री सेल्सियस गिरावाट देखी गई.
ये भी पढ़ें: Form 16 नहीं है तो क्या करें, कैसे करें दाखिल आईटीआर में, जानिए मुख्य तरीके
कहां कितना दर्ज किया गया अधिकतम तापमान
डेहरी- 40 डिग्री
नवादा -37.9 डिग्री
गया- 37.7 डिग्री
शेखपुरा- 35.5 डिग्री
पटना- 34.6 डिग्री