होममनोरंजनMirzapur 3: मिर्जापुर-3 की रिलीज डेट को लेकर सस्पेंस खत्म, जानिए कब...

Mirzapur 3: मिर्जापुर-3 की रिलीज डेट को लेकर सस्पेंस खत्म, जानिए कब आएगा ट्रेलर और इस बार कालीन भईया का कितना है बजट?

मिर्जापुर-3 (Mirzapur 3) का इंतजार दर्शक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. इसे मई-जून में ही रिलीज होना था, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 और IPL के चलते इसे नहीं रिलीज किया गया. अब इसकी रिलीज डेट नजदीक आ रही है और ट्रेलर भी जल्द जारी किया जाएगा.

इसी के साथ चलिए आपको बताते हैं पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी और अली फजल की इस सीरीज को बनाने में मेकर्स ने कितने रुपये खर्च किए हैं.


ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song : निरहुआ पर उछलीं आम्रपाली, दोनों की दिखी बेहतरीन केमेस्ट्री


 

‘मिर्जापुर-3’ का बजट ( Budget of ‘Mirzapur-3’)

Amazon Prime Video के शो ‘मिर्जापुर’ के पहले पार्ट को बनाने में 12 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और इसके बाद जब दूसरा सीजन आया तो बजट काफी बढ़ गया. दूसरे पार्ट को बनाने में 60 करोड़ रुपये खर्च हुए. इसके तीसरे पार्ट को भी हिट बनाने के लिए मेकर्स ने बड़ा दांव खेला है. उन्होंने मिर्जापुर-3 के लिए पूरे 100 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

‘मिर्जापुर-3’ का ट्रेलर (Trailer of ‘Mirzapur-3’)

‘मिर्जापुर-3’ का ट्रेलर (Mirzapur Season 3 Trailer) जल्द ही आएगा. इसके मेकर्स ने हालिया इंटरव्यू में हिंट दिया है कि इसका ट्रेलर जून 2024 में आ सकता है. यही नहीं शो एक्टर अली फजल ने भी हिंट दिया था कि जल्द ही ये आने वाला है और ये बहुत ही मजेदार होगा.

‘मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट (Release date of ‘Mirzapur-3’)

मिर्जापुर-3’ की रिलीज डेट कई बार टल चुकी है. पहले कहा गया IPL के बाद ये आएगा मगर ‘पंचायत-3’ इसके बाद रिलीज हो रही है. ऐसे में इसे जुलाई को रिलीज किया जाना था. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे दिवाली पर रिलीज करने की प्लानिंग बन रही है.

ये भी पढ़ें

  1. जियो सिनेमा पर देखिए क्राइम और सस्पेंस से भरी वेब सीरीज की नई पेशकश, मर्डर मिस्ट्री ऐसी की हीरो भी चकमा खा जाए
  2. Instagram app: इंस्टाग्राम ऐप पर चला सकते है 5 अकाउंट्स, जानिए कैसे बनाये अकाउंट्स

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News