होममनोरंजनBhojpuri Song : भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे और निरहुआ...

Bhojpuri Song : भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने किया दमदार प्रदर्शन, फैंस केमिस्‍ट्री देख हुए हैरान

भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) हो या सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव ने एक से बढ़कर एक फिल्‍में तो दी ही हैं, उनके भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) भी बंपर हिट रहे हैं. प्‍यार में मीठी छेड़खानी पर दोनों के बीच कई गीत ऐसे हैं, जो मस्‍ती से भरे हुए है. ऐसा ही एक मजेदार गाना है ‘पिछला जनम के भतार’, जिसमें दोनों की केमिस्‍ट्री देख हर फैन का दिल खुशी से झूठ उठता है.

प‍िछला जनम के भतार गाने 2016 में रिलीज

साल 2016 में रिलीजफिल्‍म ‘मोकामा 0 किमी’ के इस गाने ‘प‍िछला जनम के भतार’ के फुल वीडियो को ‘वर्ल्‍डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी’ चैनल ने 2017 में रिलीज किया था. इस गाने को खबर लिखे जाने तक 20 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है. गाने को जहां दिनेश लाल यादव निरहुआ और कल्‍पना ने मस्‍ती भरे अंदाज में गाया है, वहीं इसके बोल लिखे हैं गीतकार सुमित चंद्रवंशी ने म्‍यूजिक से सजाया है राजेश-रजनीश ने.


ये भी पढ़ें: Bhojpuri Hot Song: पसीने से भीग रही काजल राघवानी के लिए खेसारी लाल लेकर आए गर्मी में कूलर


माशूका को रिझाने की कोश‍िश

संतोष मिश्रा के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म के इस गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ पार्क में हैं. दिनेश लाल यादव अपनी माशूका को रिझाने की कोश‍िश में लगे हुए हैं. वह उनसे कहते हैं कि उन्‍हें थोड़ी मोहब्‍बत करने दें, वो कुंवारे हैं. उन्‍हें ऐसा लगता है कि वह पिछले जन्‍म में उनके पति थे. इस पर आम्रपाली भी उन्‍हें चेतावनी दे देती हैं‍ कि वह दूर ही रहें, अगर उनकी जवानी को छूते भी हैं तो जल जाएंगे.


ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri Recruitment : हेड मास्टर पद के लिए 6 हजार से ज्यादा भर्ति, फटाफट करें अप्लाई


 

निरहुआ कहते हैं

गीत के बोल दिनेश लाल यादव निरहुआ कहते हैं, ‘आवा ऐ करेजा तनि लेवे द मजा, कुंवार होई हो… तोहर पिछला जनम के भतार हाई हो (Bhojpuri Song). इस पर आम्रपाली जवाब देती हैं, ‘हमरी जवनिया के टच यदि करवा त जर जईबा, लगी झटका त भूईया पसर जईबा.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News