होमराजनीतिBuxar Lok Sabha Election : बसपा उम्मीदवार अनिल कुमार का रोड शो...

Buxar Lok Sabha Election : बसपा उम्मीदवार अनिल कुमार का रोड शो , बाहरी और सत्ता की मलाई खाने वालों को जनता करेगी आउट

बक्सर लोकसभा चुनाव (Buxar Lok Sabha Election) अंतिम चरण में पहुँच चुका है. इस दौरान मंगलवार को बक्सर संसदीय क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार (BSP candidate Anil Kumar) ने विशाल रोड शो किया. इस रोड शो के दौरान उन्होंने बक्सर में बदलाव और विकास की लड़ाई में बसपा के चुनाव चिन्ह हाथी छाप पर वोट देने की अपील की.


ये भी पढ़ें : पवन सिंह की सभा में समर्थन देने पहुंचे खेसारी लाल, बेकाबू हुई भीड़ में खूब चली कुर्सियाँ!


बाहरी और सत्ता की मलाई खाने वालों को बाहर करना होगा

अनिल कुमार (Anil Kumar) ने कहा कि बक्सर का विकास बक्सर के माटी का बेटा ही करेगा. इसलिए बाहरी और सत्ता की मलाई खाने की मंशा रखने वाले उम्मीदवारों की जगह हमें आपना आशीर्वाद दें. ताकि आपका बेटा आपकी समस्या को सुनते हुए उसका समाधान और क्षेत्र का विकास कर सकें. वही लोगों से अपील करते हुवे कहा कि इस बार बाहरी और सत्ता की मलाई खाने वालों को बाहर करने का सही समय आ गया हैं.

बसपा उम्मीदवार (BSP candidate) ने कहा कि आज देश और संविधान दोनों को बीजेपी, राजद, जदयू और कांग्रेस जैसी पार्टियों से खतरा है. ये भले एक दुसरे के विरोधी हैं, लेकिन दोनों की नियत बस बाबा साहब द्वारा देश को मिले संविधान की धज्जियाँ उडाना है. तभी ये सभी पार्टियाँ इलेक्ट्रोल बांड लेकर पूंजीपतियों के हाथों देश को बेचने का काम कर रहे हैं और एक ओर बहुजन समाज की हकमारी कर रहे हैं. लेकिन बसपा ऐसी पार्टी है, जिसकी अध्यक्ष हमारी बहन मायावती आज बाबा साहब के संविधान को बचाने के लिए अकेले लड़ रही हैं. हम सबों को उनका साथ देना है, इसलिए इस बार हाथी छाप पर बटन दबाना है.

पीएम नरेंद्र मोदी देश में आर.एस.एस का एजेंडा लागू करने वाले हैं

अनिल कुमार (Anil Kumar) ने कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी देश में आर.एस.एस (RSS) का एजेंडा लागू कर बहुजन समाज से सबकुछ छीन लेना चाहते हैं. अगर वे इस बार चुनाव जीतते हैं, तो ये लोग संविधान को ख़त्म कर देंगे और हमें फिर से गुलाम बनाने का काम करेंगे. वही, राजद को सिर्फ सत्ता से प्यार है और वह सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. इसलिए इस बार चूकना नहीं है. आज लड़ाई आर पार की है.

इस बार बक्सर बहुजनों का होगा

अपने रोड शो के दौरान बसपा उम्मीदवार अनिल कुमार ने कहा कि बक्सर (Buxar Lok Sabha Election) की जनता का अपार समर्थन बहुजन समाज पार्टी को प्राप्त हो रहा है. बक्सर में इस बार अवश्य बदलाव होगा. वहीँ रोड शो में समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. जगह जगह पर फूल मालाओं से बसपा प्रत्याशी का अभिनंदन किया गया. समर्थकों ने भी अनिल कुमार को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की. और कहा कि इस बार बक्सर बहुजनों का होगा.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News