होमरुपया/पैसाLIC Policy holders : LIC पॉलिसी धारकों के लिए खुसखबरी, अब 48...

LIC Policy holders : LIC पॉलिसी धारकों के लिए खुसखबरी, अब 48 घंटे में मिलेगा पॉलिसी सरेंडर का जमा पैसा

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC Policy holders) से बीमा कराने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है. इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर्स को आसान समाधान मुहैया कराने वाली संस्था ACESO ने ALIP लॉल्च किया है. यह लाइफ इंश्योरेंस पॉलसियों का असाइनमेंट है, जिसकी मदद से पॉलिसी सरेंडर या पॉलिसी लैप्स होने पर विचार करने वाले पॉलिसीधारकों को बड़ी राहत मिलने वाली है.

जीवन बीमा पॉलिसी धारक (LIC Policy holders) इस प्लेटफॉर्म की मदद से आसानी से अपनी सरेंडर वैल्यू पा सकेंगे. बता दें कि एसेसो एंडोमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से संचालित ALIP एलआईसी पॉलिसी धारकों को अधिकतम मूल्य और लाभ मुहैया कराने के लिए डिज़ाइन किया गया है.


ये भी पढ़ें………

  1. PM Kisan Yojana : पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त कब आएगी, जाने ताजा अपडेट
  2. Bihar Teacher News : बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा-3 की तारीख जारी, BPSC ने सभी जिलों के DM को भेजा पत्र
  3. Gold Silver Price : बिटिया की शादी के लिए लेना है गहना हैं, तो खरीदने से पहले याहा जाने सोने चांदी का ताजा रेट
  4. Milk Price Hike : आम आदमी के ऊपर महंगाई का बोझ, नतीजों से पहले Amul ने बढ़ाए दूध के दाम
  5. Bihar Weather News Today : बिहार के 11 जिलों में बारिश की संभावना, जाने बाकी जिलों का कैसा रहेगा मिजाज

नॉमिनियों को मिलेगा लाइफ कवरेज

इसके अलावा, ALIP सरेंडर वैल्यू के विचार से आगे बढ़कर किसी पॉलिसी धारक की दुर्धटना में मौत होने या प्रीमियम लेप्स होने के मामले में उनके नॉमिनियों को असाइनमेंट की डेट से लेकर मैच्योरिटी डेट तक ईयर-वाइज लाइफ कवरेज लाभों को देता है. यह सब एक स्वतंत्र एसपीवी ट्रस्ट की ओर से दिया जाता है, जिसे भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड में रजिस्टर्ड कंपनी की ओर से मैनेज किया जाता है.

ACESO ने कही ये बात

ACESO में अनुसंधान और रणनीतिक अधिग्रहण प्रमुख रंजीत कुलकर्णी ने कहा, “LIC की एंडोमेंट पॉलिसियां इसकी सारी पॉलिसी जारी करने में महत्वपूर्ण 80 प्रतिशत का योगदान देती हैं, जो इंश्योरेंस लैंडस्केप में एक अहम भूमिका निभाती हैं. हालांकि, इनमें 50 प्रतिशत पॉलिसियां मैच्युरिटी से पहले सरेंडर कर दी जाती है या तो लेप्स हो जाती है.

उन्होंने आगे कहा कि ALIP LIC बीमा कराने वाले लोगों को अपनी पॉलिसियों को समय से पहले सरेंडर करने के लिए एक सरल ऑप्शन देता, जिसके जरिए यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि वे अपने भविष्य के लाइफ कवरेज की सुरक्षा करते हुए भी अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी वैल्यू को अनलॉक कर सकें.”

48 घंटे में होगा भुगतान

ALIP की मदद से बीमा धारक तेज प्रक्रिया के तहत कम समय में अपना पेमेंट पा सकेंगे. ALIP के तहत सभी जरूरी दस्तावेज के पूरा होने के बाद आमतौर पर 48 घंटे में पेमेंट पर भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा दस्तावेज़ीकरण और KYC प्रक्रिया जल्द से जल्द ऑनलाइन पूरी की जाती है, जिससे पॉलिसीधारक और उनके LIC एजेंट दोनों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News