नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने पहले विदेश दौरे पर इटली जाएंगे. पीएम मोदी (Narendra Modi) जी7 शिखर सम्मेलन (G7 summit) में भाग लेने के लिए गुरुवार को इटली के अपुलिया जाएंगे. विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने प्रेस कॉन्फ्ऱेंस करते हुए इसकी जानकारी दी.
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने भेजा निमंत्रण
उन्होंने बताया, ” इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर पीएम नरेंद्र मोदी 50वें जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कल इटली के अपुलिया जाएंगे.”
“यह शिखर सम्मेलन 14 जून को इटली में आयोजित किया जाएगा, जहां भारत को एक आउटरीच देश के रूप में आमंत्रित किया गया है.” भारत जी7 (G7 summit) का सदस्य नहीं हैं लेकिन उसे एक आउटरीच देश के रूप में आमंत्रित किया गया है.
विदेश सचिव ने बताया, “तीसरे कार्यकाल में पदभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा होगी. इससे उन्हें जी7 शिखर सम्मेलन में उपस्थित अन्य विश्व नेताओं के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत करने का अवसर भी मिलेगा.”
इस समिट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जापान के राष्ट्रपति फु़मियो किशिदा और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी भाग लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जियो मेलोनी से मुलाक़ात भी करेंगे. (सोर्स -बीबीसी )
दूसरी खबर…
कुवैतः रिहाइशी इमारत में आग लगने से 40 की मौत, मरने वालों में भारतीय भी शामिल
कुवैत के मंगाफ़ शहर में एक रिहाइशी इमारत में आग लगने की वजह से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है.कुवैत के गृहमंत्री ने इस घटना की पुष्टि की है. ये आग एक बहुमंज़िली इमारत में बुधवार सुबह लगी. इमारत की खिड़कियों से गहरा काला धुआं उठता दिख रहा था.
इस इमारत में अधिकतर प्रवासी मज़दूर रहते हैं. रिपोर्टों के मुताबिक़, मरने वालों में 5 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं.भारतीय राजदूत ने भी घटनास्थल का दौरा किया है. भारतीय दूतावास ने प्रभावित परिवारों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.