बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Bihar Vidhansabha Winter Session) का आज दूसरा दिन है. आज भी सदन में हंगामे के आसार हैं. आरक्षण, स्मार्ट प्रीपेड मीटर और लॉ एंड मुद्दे पर आरजेडी समेत विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरेगी. वही सदन में सरकार आज दो बिल पेश करेगी.
बेतिया राज की संपत्तियों को निहित करने वाला बिल :
राज्य सरकार बेतिया राज की जमीन अधिग्रहण करने की तैयारी में हैं. इसको लेकर सरकार सदन में विधेयक पेश करेगी. भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल की ओर से बेतिया राज की संपत्तियों को निहित करने वाला बिल 2024 सदन के पटल पर रखेंगे.
ये भी ख़बरें पढ़े…
- Bihar Vidhansabha News: शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन भी हंगामा, स्पीकर के चेंबर के बाहर बीजेपी का धरना
- Bihar By Election Results 2024 : बिहार की 4 सीटों पर जबरदस्त दंगल, इमामगंज से राजद, रामगढ़ से बसपा, तरारी से बीजेपी आगे
- jharkhand vidhan sabha election 2024 : झारखंड की 81 विधानसभा सीटों का रिजल्ट:रुझानों में BJP गठबंधन 6 सीटों पर आगे, JMM अलायंस को 3 सीटों से आगे
बिल पारित होने के बाद बेतिया राज की 7960 करोड़ की जमीन बिहार सरकार के अधिकार में आ जाएगा. फिलहाल राज्य सरकार बेतिया राज की संपत्ति की देखरेख करती है. एडीएम रैंक के अधिकारी मैनेजर के तौर पर नियुक्त किए जाते हैं. जानकारी के मुताबिक, बेतिया राज की जमीन बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी के अलावा उत्तर प्रदेश में भी हैं.
बिहार माल एवं सेवा कर संशोधन बिल :
सदन में डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी की ओर से माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक पेश करेंगे.
पहले दिन 3 विधायकों ने ली शपथ :
शीतकालीन सत्र (Bihar Vidhansabha Winter Session) के पहले दिन सदन में सबसे पहले नवनिर्वाचित तीन विधायकों को शपथ दिलाई गई. इमामगंज से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी, बेलागंज से मनोरमा देवी और रामगढ़ से अशोक सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. तरारी से बाहुबली सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत आज शपथ लेंगे.
वही कल 22 हजार 697 करोड़ का सेकेंड सप्लीमेंट्री बजट सदन के पटल पर रखा गया है. सेंट्रल स्कीम के तहत 1714.74 करोड़ रुपए और स्टेट का हिस्सा 3800.90 करोड़, स्कीम के लिए 5515.65 करोड़, 400 करोड़ रुपए पटना मेट्रो के लिए राशि दी गई है. शीतकालीन सत्र 29 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान कुल पांच बैठकें होंगी.