होममनोरंजनNew Bhojpuri Song Aaho Raja : पवन सिंह का ये गाना रिलीज...

New Bhojpuri Song Aaho Raja : पवन सिंह का ये गाना रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर कर रहा है ट्रेंड, आहो राजा’ गाना, VIDEO देख आप जान जाएंगे

पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के गाने सोशल मीडिया पर आते ही छा जाते हैं. पवन सिंह का नया गाना (New Bhojpuri Song) ‘आहो राजा’ रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा. सॉन्ग को वेब म्यूजिक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. अबतक गाने पर 2,875,505 व्यूज आ गए है और ये बढ़ ही रहा है. सॉन्ग में पवन के साथ दर्शन बनिक है. दोनों की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री देखने लायक है.

गाना ‘आहो राजा’ पर यूजर्स दे रहे अपनी प्रतिक्रिया

पवन सिंह (Pawan Singh) का नया गाना (New Bhojpuri Song) ‘आहो राजा’ पर दर्शकों के खूब सारे कमेंट्स आ रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘एकदम नया म्यूजिक टेस्ट भोजपुरी में. बीट बिल्कुल गजब बना है.’ एक यूजर ने लिखा, पावर स्टार आवाज+प्रियांशु सिंह संगीत+प्रिंस भैया गीत= ट्रेंडिंग 1 पार तो आना ही था. एक यूजर ने लिखा, ये असली भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वालिटी है. एक यूजर ने लिखा, इसी प्रकार का गाना हमारे भोजपुरी भाषा की गरिमा को बरकरार रख सकता है. एक यूजर ने लिखा, बिहारी बाबू का गाना जबरदस्त है. कई यूजर्स कमेंट बॉक्स में पवन सिंह की तारीफ कर रहे हैं.

पवन सिंह ने गाने को लेकर कही ये बात

सॉन्ग “आहो राजा” के बोल को युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. पवन सिंह (Pawan Singh) ने बताया कि सॉन्ग को तैयार करने में उनकी टीम ने काफी मेहनत की है. उन्होंने कहा कि ये ऐसा सॉन्ग है, जो डांस फ्लोर पर धूम मचा देगा. पावर स्टार ने कहा कि इसके बीट्स एनर्जी से आपको भर देंगे और झूमने पर मजबूर कर देंगे. सिंगर ने बताया सॉन्ग को मॉर्डन टच दिया गया है, जो दर्शकों को पसंद आएगा और उन्हें एक अलग अनुभव देगा.


ये भी देंखे॥ 

Bhojpuri superstar Ritesh Pandey : पवन सिंह के बाद राजनीति में एक और भोजपुरी गायक की एंट्री, इस विधानसभा पर टिकी निगाहें

Trishakar madhu ka video : त्रिशाकर मधु का MMS वायरल होने के बाद से भोजपुरी एक्ट्रेस परेशान, लोगों से लगाई गुहार


 

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News