होमपटनाNitish Kumar के लिए भाजपा के दरवाजे बंद: शाह बोले हमारी सरकार...

Nitish Kumar के लिए भाजपा के दरवाजे बंद: शाह बोले हमारी सरकार आई तो दंगाइयों को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे

बिहार में रामनवमी के बाद हुई हिंसा के बीच गृह मंत्री अमित शाह रविवार काे नवादा पहुंचे. अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के लिए भाजपा के दरवाजे अब हमेशा के लिए बंद हो गए हैं. 2024 लोकसभा चुनाव के बाद महागठबंधन सरकार गिर जाएगी और हमारी सरकार आएगी.

शाह ने हाल ही में पांच जिलाें में हुई हिंसा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा- मुझे सासाराम जाना था, लेकिन दुर्भाग्य है कि वहां लोग मारे जा रहे हैं. गोलियां चल रही हैं. इसलिए वहां नहीं जा सका, मैं वहां की जनता से यहीं से क्षमा मांगता हूं. लेकिन अगली बार वहां जरूर जाऊंगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर दंगा करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे.


ये भी पढ़ें: मुंगेर में नीतीश कुमार के भाषण से गरमाई सियासत, चुनाव के बाद करेंगे सबका हिसाब!


 

नीतीश-ललन बाबू के लिए दरवाजे बंद

अमित शाह ने कहा- मैं एक बात स्पष्ट कर देता हूं कि 2024 लोकसभा के चुनाव परिणामों के बाद नीतीश बाबू (Nitish Kumar) और लल्लन बाबू को भाजपा में वापस नहीं लिया जाएगा. नीतीश बाबू और लल्लन बाबू के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं. जातिवाद का जहर घोलने वाले नीतीश बाबू और जंगलराज के प्रणेता लालू प्रसाद… इन दोनों के साथ भाजपा कभी राजनीतिक सफर नहीं तय कर सकती.

राज्यपाल को फोन किया तो ललन सिंह बुरा मान गए

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि मैंने राज्यपाल को फोन किया तो ललन सिंह बुरा मान गए. वे कहते हैं कि बिहार में क्यों हस्तक्षेप कर रहे हैं? मैं कहता हूं- मैं केंद्रीय गृह मंत्री हूं. बिहार भी हमारी जिम्मेदारी हूं. नीतीश कुमार की सत्ता की भूख ने आपको लालू की गोद में बैठने पर मजबूर कर दिया. हमारी कोई मजबूरी नहीं है. हम जनता के बीच जाएंगे. लोगों को बताएंगे. महागठबंधन की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News