द भारत: Bihar news: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने शिक्षकों के प्रदर्शन को लेकर बड़ा आदेश जारी कर दिया है. इस मामले को लेकर सभी प्रमंडलीय आयुक्त, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक / जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है. जारी पत्र में उन्होंने कहा है की 13 जुलाई को आपके जिले के सभी विद्यालयों में शत प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति का जायजा लिया जाना आवश्यक है.
Bihar news: आपसे अनुरोध है कि अपने जिले के उप समाहर्ता, जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों को इस काम में लगाए कि दिनांक 13.07.23 को आपके जिले के सभी विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की जाय. जो शिक्षक अनुपस्थित हैं, उन्हें निलंबित करते हुए, अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए नियोजन इकाई को लिखा जाय. साथ ही, जो शिक्षक अन्य लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं, उनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की जाय.
Bihar news: आपको बताते चलें कि कल याBihar news: नी 13 जुलाई को शिक्षक बहाली के मुद्दे के साथ कई मांगों के लेकर भाजपा की ओर से विधानसभा मार्च का आयोजन किया गया है. जिसमें शिक्षकों के समर्थन की बात भी कहीं गयी है.
इस दौरान बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने शिक्षकों के प्रदर्शन को लेकर जो आदेश जारी किया हैं उनमे सभी जिलो के शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की जाएगी और जो अनुपस्थित पाए जायेंगे उनपर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी.