Bihar news: पटना में 11-12 जुलाई को हुए शिक्षकों के प्रदर्शन में शामिल जिले के 64 शिक्षकों पर विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
रजनीकांत प्रवीण ने बताया कि
विरोध प्रदर्शन में शामिल शिक्षक शिक्षा विभाग की रडार पर थे. इसके बाद ऐसे शिक्षकों को चिह्नित कर निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने बताया कि शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के किसी भी धरना प्रदर्शन व सरकार विरोधी अन्य गतिविधियों में शामिल होने पर रोक लगा दिया है.
4 नियमित एवं 60 नियोजित शिक्षक हैं शामिल
इधर, शिक्षा विभाग के रोक के बावजूद पटना में हुए शिक्षक आंदोलन में जिले के 64 शिक्षक शामिल हुए थे. 64 शिक्षकों में 4 नियमित शिक्षक हैं जबकि 60 नियोजित शिक्षक हैं.
Bihar news: नियमित शिक्षकों को कार्यालय से निलंबन का पत्र जारी कर दिया गया है. नियोजित शिक्षकों के मामले में संबंधित नियोजन इकाइयों को चिह्नित शिक्षकों को निलंबित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है.
25 अक्टूबर तक मांगे सुझाव
दूरसंचार नियामक ट्राई ने नया सिम कार्ड लेने और मोबाइल ऑपरेटर की तरफ से सिम कार्ड बदलने के नियमों (MNP Rules) में बदलाव किया जाएगा. जिसके लिए ट्राई ने मोबाइल कंपनियों और उनके ग्राहकों से सुझाव मांगे हैं. ग्राहक और कंपनियां 25 अक्टूबर तक अपने सुझाव दे सकते हैं. टेलीकॉम मिनिस्ट्री की ओर से सिम कार्ड स्वैपिंग के मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है. जिसके लिए बनाए जा रहे नए नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा.