होमबाजार/भावTomato Heist: 21 लाख की टमाटर हो गई चोरी, कर्नाटक से टमाटर...

Tomato Heist: 21 लाख की टमाटर हो गई चोरी, कर्नाटक से टमाटर लादकर निकला ट्रक जयपुर पहुंचने से पहले लापता

द भारत: Tomato Heist: टमाटर की ऊंची कीमतों ने उसे गोल्ड की तरह कीमती बना दिया है. खुले बाजार में 400 रुपये प्रति किलो तक की कीमत पर बिके टमाटर वर्तमान में देश के ज्यादातर हिस्सों में 200 रुपये प्रति किलो में बिक रहे हैं. वहीं, टमाटर की अधिक कीमत मिलने से कई किसान और विक्रेता मालामाल हो गए हैं. इस बीच टमाटर चोरी की एक और बड़ी घटना सामने आई है, जिसमें 21 लाख की कीमत के टमाटर से लदा ट्रक गायब हो गया है. ट्रक कर्नाटक से टमाटर लादकर जयपुर के लिए निकला था, लेकिन वह बीचे में ही लापता हो गया है. पीड़ित व्यापारी ने इसे डकैती बताते हुए पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है.


ये भी पढ़े: Aadhaar: आधार डिटेल्स अपडेट करने का ऑनलाइन तरीका हुआ आसान,ऐसे बदलें अपनी जन्मतिथि!

ये भी पढ़े: सहारा में फसा पैसा पाने के लिए गांव और दूरदराज के लोग ऐसे करे आवेदन!


11 टन टमाटर लेकर जयपुर जा रही थी

पीड़ित व्यापारी विनय रेड्डी ने कोलार पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बाताया कि उसका अपने ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर से संपर्क टूट गया, जो कोलार जिला मुख्यालय से 27 जुलाई को 11 टन टमाटर लेकर राजस्थान की राजधानी जयपुर जा रहा था. व्यापारी ने शिकायत में कहा है कि ट्रक में 21 लाख रुपये के टमाटर लदे थे. व्यापारी विनय रेड्डी ने कहा कि उनके पिता मुनि रेड्डी ने ट्रक के ‘लापता’ होने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.


ये भी पढ़े: Cheque meaning in Hindi: Cheque को हिंदी में क्या कहते हैं, 100 में से 90 लोगों को नहीं मालूम, क्या आप जानते है?

ये भी पढ़े: Twitter पर हैं 500 फॉलोअर, तो आप भी कर सकते है मोटी कमाई, ऐसे करें अप्लाई!


ट्रक को जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम के माध्यम से ट्रैक किया जा रहा था. कोलार से निकलने के बाद 1,800 किमी की दूरी तय कर ट्रक को 29 जुलाई शनिवार रात तक जयपुर पहुंचना था. लेकिन, जब व्यापारी ने ड्राइवर से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका फोन बंद था. रेड्डी ने इसके बाद जयपुर में अपने परिचितों को सूचित किया और बाद में उन्हें जानकारी मिली कि टमाटर अहमदाबाद में बेचे गए थे.

टमाटर चोरी की दूसरी घटना

इस महीने की शुरुआत में कर्नाटक के हसन जिले के बेलूर तालुक के गोनी सोमनहल्ली गांव के एक खेत से 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए थे. चोरों ने कथित तौर पर एक महिला किसान के कृषि क्षेत्र से 50-60 बैग टमाटर चुरा लिए, जिसके बाद हेलेबीडु पुलिस स्टेशन में चोरी का मामला दर्ज किया गया. एक अन्य घटना में तमिलनाडु के एक जोड़े को पैसे बेंगलुरु में 2.5 टन टमाटर से लदे ट्रक का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार यह दंपति राजमार्ग लुटेरों के एक गिरोह का हिस्सा था, जिसने 8 जुलाई को चित्रदुर्ग जिले के हिरियुर के किसान मल्लेश को चिक्कजाला को लूटा था.


ये भी पढ़े: किरायेदार से परेशान है तो रेंट एग्रीमेंट बनवाते समय इन बातों का रखें ख़ास ध्यान!

ये भी पढ़े: खोलनी है सस्ती दुकान? तो सरकार करेगी मदद, कमीशन के साथ अलग से भी मोटी कमाई का मौका


 

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News