Bihar Politics: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पर एक बार फिर से निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब दो घटक दल एक सीट को लेकर खींचतान करते हुए नजर आते हैं तो गठबंधन गलत स्थिति में दिखता है. जो बातचीत उन्हें करनी है. वह गठबंधन के भीतर करें. Bihar Hajipur seat पर जब गठबंधन से आपको ग्रीन सिग्नल मिल जाए तो आप पूरी तरीके से दावा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बाथरूम में नहा रही थी महिला पुलिसकर्मी, सिपाही ने बना लिया गंदा वीडियो,मामला दर्ज!
उन्होंने आगे कहा कि मैं इसलिए इस सीट पर दावा कर रहा हूं क्योंकि मैंने गठबंधन में जाने से पहले इन सारी चीजों पर बात कर ली है. आज अगर मैं ऐसा बोल रहा हूं तो गठबंधन ने मुझे अधिकार दिया है. इसलिए मैं ऐसा कह रहा हूं. आपको किसी सीट पर दावा करना है तो पहले गठबंधन में बात लीजिए. इसके बाद ही कुछ बोलिए. इस तरीके का दावा करना कि यह सिर्फ मेरा है दुनिया की कोई ताकत मुझे लड़ने से नहीं रोक सकती है यह सब बेकार की बातें हैं.
पशुपति पारस ने क्या कहा था
Bihar Politics: बीते दिन केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा था कि हाजीपुर से मैं ही चुनाव लडूंगा. मेरे अलावा कौन है, जो चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि बड़े भैया राम विलास पासवान ने जहां हाथ पकड़कर चुनाव लड़ना सिखाया है और यहां से चुनाव लड़ें. वहीं, केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बिना नाम लिए भतीजे चिराग पासवान को मेंढक बताया था. उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में नदी..नाले के मेंढक टर्र-टर्र करने लगता है. चुनावी बरसात में बहुत से लोग आएंगे और जाएंगे. कुछ होना नहीं है.
चिराग ने किया पलटवार
इसका जवाब देते हुए चिराग पासवान ने शुक्रवार को कहा कि उनके पास अधिकार है कि वह आने वाले समय में मुझ पर हाथ भी उठा सकते हैं. लेकिन मेरे ये संस्कार नहीं है कि मैं उनको उलट कर जवाब भी दूं. नीतीश कुमार भी हमारे सीनियर हैं इसलिए मैं सिर्फ उनकी नीतियों का विरोध करता हूं.