Raksha Bandhan: बिहार की सत्ता में दम भरने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तीन बहनें हैं. राजनीतिक व्यस्तता के बीच वे कभी भी अपनी बहन से राखी बंधवाना नहीं भूलते हैं. सीएम नीतीश हर साल रक्षाबंधन के दिन अपनी बहनों से राखी जरूर बंधवाते हैं. रक्षाबंधन के दिन सीएम खुद अपनी बहनों के पास पहुंच जाते हैं या फिर उन्हें अपने पास बुलवा लेते हैं.
बड़ी बहन उषा देवी ने बताया कि अब तक कोई ऐसा रक्षाबंधन नहीं गया जिसमें उनके भाई नीतीश कुमार ने राखी न बंधवाई हो. वो कितना भी राजनीति में व्यस्त रहते हो, लेकिन राखी के दिन तीन बहनों के घर जाते हैं या तो सभी को अपने पास बुलाते हैं. इस साल भी रक्षाबंधन पर भाई ने मुझे सुबह 10 बजे से पहले अपने पास बुलाया है. वो 10 बजे राखी बंधवाएंगे. मेरे साथ बाकी की दोनों बहन भी जाएंगी. उषा ने कहा कि मेरी बेटी भी हर साल भाई के बेटे निशांत को राखी बांधती है.
देश के पीएम बने नीतीश कुमार- उषा देवी
Raksha Bandhan: सीएम नीतीश कुमार की बड़ी बहन उषा देवी बताती हैं कि मैंने छठी मइया से मन्नत मांगी थी कि जब मेरा भाई बिहार का सीएम बनेगा तो मैं छठ व्रत करुंगी. जब वो पहली बार सीएम बने तब से लेकर मैं आज तक छठ व्रत करती हूं. मैं चाहती हूं कि वो अच्छे से राजनीति करें. उनकी तमन्ना है कि उनका भाई देश का प्रधानमंत्री बने, बाकि भगवान की मर्जी.
जब नीतीश 4 साल के थे तब मेरी हुई थी शादी
सीएम नीतीश कुमार की बड़ी बहन ने बताया कि मैं अपने भाई से 10 साल बड़ी हूं. जब नीतीश कुमार 4 साल के थे, तब मेरी शादी हो गई थी. वो हर साल पहले मुझसे, फिर मंझली और अंत में सबसे छोटी बहन से राखी बंधवाते हैं. 2021 में वो राखी बंधवाने मेरे घर आए थे. भास्कर से बातचीत के दौरान वह बचपन के दिन याद कर भावुक हो जाती हैं. वे कहती हैं कि बचपन में उनके साथ का पल बहुत याद आते हैं. हम सब साथ में रहते और खेलते थे.
राखी के उपहार वो कहती हैं कि जो एक बहन को दिया जाता है मेरे भाई भी वही देता है. मुझे बस इस बात की खुशी होती है कि इस दिन सब लोग मिलकर बातचीत करते हैं. नीतीश कुमार भी बहुत खुश होते हैं कि बहनें आई हैं.
सीएम नीतीश से सबसे ज्यादा प्यार मुझे मिलता है- इंदु कुमारी
Raksha Bandhan: छोटी बहन इंदु कुमारी ने दैनिक भास्कर से बताया कि मैं सभी बहन में सबसे छोटी हूं, तो उनसे सबसे अधिक प्यार भी मुझे ही मिलता है. पिछले साल रक्षाबंधन पर भी उन्होंने हमें अपने पास बुलाया था. मेरी दो बेटी है और दोनों ही हर साल भाई (नीतीश कुमार) के बेटे निशांत को राखी बांधती हैं.
सभी बहनों के एक जैसा ही देते है गिफ्ट नीतीश
इंदु कुमारी से जब पूछा गया कि पिछले साल उन्हें नीतीश कुमार ने गिफ्ट क्या दिया था? तो उन्होंने कहा कि वे सभी बहनों को एक जैसा ही गिफ्ट देते हैं. गिफ्ट का ज्यादा हम लोग ध्यान नहीं रखते. इसलिए मुझे कुछ खास याद भी नहीं की उन्होंने मुझे क्या दिया था. मैं इस रक्षाबंधन अपने भाई को शुभकामना दूंगी कि उनकी आगे की राजनीति अच्छी हो। मैं चाहती हूं कि अब वो भारत की राजनीति करें. मैं अपने भाई को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहती हूं. नीतीश कुमार की छोटी बहन को यकीन है कि उनके भाई सफल जरूर होंगे.
नहीं पढ़ने पर डांटते थे सीएम नीतीश
बचपन के दिनों को याद करते हुए इंदु कमारी ने बताया कि मैं उनसे 6 साल छोटी हूं. जब भी मैं बचपन में पढ़ाई नहीं करती थी, तो वे मुझे डांटते थे. हालांकि, मैं बहुत छोटी थी तो मुझे उतना कुछ याद नहीं है, लेकिन इस साल भी रक्षाबंधन पर हम सब भाई बहन जुटने वाले हैं. इसको लेकर उत्सुकता तो हमेशा रहती है.