होमखेल/कूदInd vs Ban Virat Kohli: कोहली ने अब इस क्रिकेटर का वर्ल्ड...

Ind vs Ban Virat Kohli: कोहली ने अब इस क्रिकेटर का वर्ल्ड रिकॉर्ड किया ध्वस्त, अब सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ बन गए क्रिकेट के किंग

Ind vs Ban Virat Kohli:भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पुणे के MCA स्टेडियम में इतिहास रच दिया हैं. बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप 2023 के 17वें मैच में किंग कोहली ने 77 रन बनाते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. बता दें कि विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 26000 रन जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा.

Ind vs Ban: Virat Kohli ने Sachin Tendulkar का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने 77 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 26 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए. वह यह कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के अलावा दो ही खिलाड़ी ऐसे है, जिन्होंने 26 हजार रन का आकंड़ा पार किया. रन मशनी कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 511 मैच की 567 पारी में 106 के स्ट्राइक रेट के साथ 26000 रन बनाए.

बता दें कि सचिन तेंदुलकर को इंटरनेशनल क्रिकेट में 26000 रन बनाने के लिए कुल 601 पारियां लगी थी.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

1.सचिन तेंदुलकर- 664 मैचों – 34,357 रन

2. कुमार संगकारा- 594 मैचों- 28,016 रन

3. रिकी पोंटिंग- 560 मैचों- 27,483 रन

4. विराट कोहली- 511 मैचों- 26000* रन

5.महेला जयावर्धन- 652 मैचों- 25,957 रन

ये भी पढ़ें

1. Nokia Layoffs: नोकिया ने छोड़ा अपनो का हाथ, हालत हुई खस्ती तो कर दिया 14000 कर्मचारियों की छंटनी!

2. WhatsApp Update: लंबी टेस्टिंग के बाद WhatsApp एप का नया लुक जारी, अब एक हाथ से भी कर सकेंगे ऑपरेट!

3. LinkedIn layoff: लिंक्डइन फिर से बड़ी संख्या में कर्मचारीयों की करेगा छटनी, पहली छमाही में 1.41 लोगों की गई नौकरी!

4. Voter List: वोटर लिस्ट में संशोधन शुरू, नाम जुड़वाने से लेकर कटवाने या बदलवाने तक का जाने पूरा अपडेट!

5. Money Transactions Rules: 50 हजार रुपये से अधिक ट्रांजैक्शन होगा जांच के दायरे में, मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम पर सरकार की सख्ती!

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News