होमशेयर मार्केटStock Market Closing: मामूली गिरावट के साथ आज बंद हुआ शेयर बाजार!...

Stock Market Closing: मामूली गिरावट के साथ आज बंद हुआ शेयर बाजार! जाने सेंसेक्स और निफ़्टी कितने अंको पर हुआ बंद

आज एशियाई शेयर बाजारों के बंद (Stock Market Closing) होते समय मामूली गिरावट आई, MSCI एशिया एक्स जापान सूचकांक में 1.2% की गिरावट आई. आंकड़ों से पता चला कि अक्टूबर में चीन का निर्यात कम हो गया, जबकि आयात अप्रत्याशित रूप से बढ़ गया. चीन के इन मिश्रित व्यापार आंकड़ों के कारण एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट के बाद भारत के वित्तीय और रियल्टी शेयरों में आज गिरावट दर्ज हुई. इसके चलते शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद (Stock Market Closing) हुआ. 13 प्रमुख क्षेत्रों में से नौ में गिरावट आई.

आज जहां सेंसेक्स करीब 16.29 अंक की गिरावट के साथ 64942.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 5.10 अंक की गिरावट के साथ 19406.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,813 कंपनियों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,995 शेयर तेजी के साथ और 1,683 शेयर के साथ बंद हुए. वहीं 135 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया. वहीं आज 238 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए हैं.

ये भी पढ़ें: विवादों में घिरी रहने वाली कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन Urfi Javed हैं करोड़ों की मालकिन, जानें क्या है उनकी असली कमाई का जरिया और नेटवर्थ!

इसके अलावा 31 स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए. इसके अलावा आज 309 शेयर में अपर सर्किट लगा है, तो 181 शेयर में लोअर सर्किट लगा है. इसके अलावा आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 4 पैसे की कमजोरी के साथ 83.26 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

आज के टॉप गेनर

  • सन फार्मा का शेयर करीब 21 रुपये की तेजी के साथ 1,170.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
  • बीपीसीएल का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 372.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
  • एनटीपीसी का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 239.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
  • डा रेड्डी लैब का शेयर करीब 66 रुपये की तेजी के साथ 5,404.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
  • एक्सिस बैंक का शेयर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ 1,020.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
  • आज के टॉप लूजर हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 37 रुपये की गिरावट के साथ 3,130.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
  • बजाज फिनांस का शेयर करीब 66 रुपये की गिरावट के साथ 7,495.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
  • कोल इंडिया का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 314.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
  • देवी लैब का शेयर करीब 25 रुपये की गिरावट के साथ 3,481.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
  • जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 748.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News