आज एशियाई शेयर बाजारों के बंद (Stock Market Closing) होते समय मामूली गिरावट आई, MSCI एशिया एक्स जापान सूचकांक में 1.2% की गिरावट आई. आंकड़ों से पता चला कि अक्टूबर में चीन का निर्यात कम हो गया, जबकि आयात अप्रत्याशित रूप से बढ़ गया. चीन के इन मिश्रित व्यापार आंकड़ों के कारण एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट के बाद भारत के वित्तीय और रियल्टी शेयरों में आज गिरावट दर्ज हुई. इसके चलते शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद (Stock Market Closing) हुआ. 13 प्रमुख क्षेत्रों में से नौ में गिरावट आई.
आज जहां सेंसेक्स करीब 16.29 अंक की गिरावट के साथ 64942.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 5.10 अंक की गिरावट के साथ 19406.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,813 कंपनियों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,995 शेयर तेजी के साथ और 1,683 शेयर के साथ बंद हुए. वहीं 135 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया. वहीं आज 238 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए हैं.
इसके अलावा 31 स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए. इसके अलावा आज 309 शेयर में अपर सर्किट लगा है, तो 181 शेयर में लोअर सर्किट लगा है. इसके अलावा आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 4 पैसे की कमजोरी के साथ 83.26 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
आज के टॉप गेनर
- सन फार्मा का शेयर करीब 21 रुपये की तेजी के साथ 1,170.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
- बीपीसीएल का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 372.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
- एनटीपीसी का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 239.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
- डा रेड्डी लैब का शेयर करीब 66 रुपये की तेजी के साथ 5,404.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
- एक्सिस बैंक का शेयर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ 1,020.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
- आज के टॉप लूजर हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 37 रुपये की गिरावट के साथ 3,130.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
- बजाज फिनांस का शेयर करीब 66 रुपये की गिरावट के साथ 7,495.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
- कोल इंडिया का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 314.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
- देवी लैब का शेयर करीब 25 रुपये की गिरावट के साथ 3,481.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
- जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 748.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.